सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार तथा संयुक्त सचिव आलोक प्रेम नागर द्वारा 10 सदस्यीय दल के साथ जिले के सॉची जनपद की ग्राम पंचायत कचनारिया का भ्रमण किया गया। उन्होंने कचनारिया में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ एकीकृत कार्य योजना निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सॉची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।जनसंवाद दौरान पंचायत राज मंत्रालय के सचिव श्री कुमार, संयुक्त सचिव श्री नागर सहित अन्य सदस्यों द्वारा ग्रामीणों से शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लाभ मिलने सहित बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रालय के इस दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर अध्ययन किया जा रहा है कि आगामी 10 साल बाद भारत के गॉव किस प्रकार दिखाई देने चाहिए, उनमें क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं, इसके बारे में अध्ययन किया जा रहा है। इस दौरान सरपंच, पंच, पंचायत सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।