मनु मिश्रा और सिविल सोसाइटी ने उठाया था सड़क के गड्ढों का मुद्दा
रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह
शहर के निकट कंकाली माई चौराहे से धरमपुरा वार्ड और सागर – कटनी बाईपास को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर गड्ढों के कारण आवागमन में असुविधा होने पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा और सिविल सोसाइटी ने एक दिन पूर्व ध्यान आकर्षित किया था। जिसके बाद शुक्रवार को धरमपुरा वार्ड पार्षद और सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर ने जेसीबी मशीन के माध्यम से इसे समतल करवाया।
विदित है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा और सिविल सोसाइटी ने चिंता ज़ाहिर करते हुए बताया था कि अगर स्थानीय जिम्मेदार इसे ठीक नहीं करेंगे तो वे स्वयं श्रमदान और मशीन के माध्यम से इसे सुधारेंगे, जनहित का मामला सामने आने के बाद यशपाल ठाकुर ने जेसीबी मशीन से इसे ठीक करवाया और बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी, अधिकांश लोग यहां से गुजरते हैं जिसे देखकर लगा कि काम जरूरी है,संबंधित अधिकारियों से बात की और जेसीबी से समतल किया है,चूंकि इसमें और भी काम है पानी निकल जाने के बाद पाइप और मुरम बिछाने का काम किया जाएगा जिससे आवागमन में कोई समस्या न आए।
पार्षद के इस सामाजिक हित के कार्य पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि हम उनको धन्यवाद देते है कि जनहित के कार्य के लिए पहल की। हमने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया है बताया गया कि पानी खाली होने के बाद पाइप भी डालेंगे। हम सिविल सोसाइटी से धर्मेंद्र राय, अजीत उज्जैनकर, शेलेंद्र सिंह का भी धन्यवाद देते है और अपेक्षा है कि ऐसे बिंदु जो सामाजिक कार्यों से जुड़े हों, अगर वे जानकारी में आएं तो उसे सामने लाएं और टीम भावना से काम करें।