हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय सामाजिक पत्रकार संघ के तत्वाधान में व्याख्यान माला एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और नपं अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी के साथ गणमान्य नागरिकों,स्कूल संचालकों और छात्र-छात्राओं की रहीं मौजूदगी
बरेली। क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन समिति बरेली के तत्वावधान में गुरुवार को नगर के मानस सत्संग भवन में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह में नपं अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी,उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली के प्राचार्य केके वानी,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शिक्षक संतोष गौतम,राजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित निजी शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुख,शिक्षक शिक्षिकाएं,स्कूली छात्र-छात्राएं और नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ,सरस्वती बंदना शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा की गई। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने हिंदी को लेकर कहा कि वह किसी भाषा के विरोधी नहीं हैं,लेकिन हमें हमारी मातृभाषा से प्रेम रखना चाहिए,जो कि हिंदी के साथ हमारी क्षेत्रीय भाषाएं भी हो सकती हैं। आज दुनिया के कई देश हिन्दी भाषा को प्राथमिकता दें रहें हैं, और हमारी सरकार भी हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए डाक्टरी की पढ़ाई हिंदी भाषा में करा रहीं हैं,आने वाले समय में हिंदी भाषा से डाक्टर की पढ़ाई कर प्रतिवर्ष हमारे प्रदेश में तीन डॉक्टर निकलकर आएंगे। राज्यमंत्री पटेल ने हमारे धार्मिक ग्रंथों जिनमें श्रीमद्भागवत गीता और अन्य ग्रंथों को स्कूली बच्चों के पढ़ने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने घर में रखे धार्मिक ग्रंथों को अवश्य पढ़ना चाहिए। दुनिया भर में केवल हमारी भारत भूमि ही एक है जो विश्व गुरु बनने लायक है। इस दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने श्रीमद् भगवत गीता के कई प्रसंगों को भी सुनाया। वहीं प्रख्यात साहित्यकार डॉ प्रीति प्रवीण खरे भोपाल ने हिंदी पर अपना सारगर्भित उद्वोधन दिया। और हिंदी को बढ़ावा देने की बात कही। इसके अलावा स्थानीय जनों में कवि प्रेमनारायण साहू,शिक्षक संतोष गौतम,राजेश हजारी, प्रभाकर तिवारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों व कुछ स्कूली छात्राओं ने भी हिन्दी भाषा पर अपने विचार रखें।
क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन समिति के संरक्षकों,पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, नपं अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी और का सम्मान किया। स्वागत भाषण और मांग पत्र समिति अध्यक्ष राजीव तारण ने पेश किया। कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य अखिल खरे ने किया और कार्यक्रम में आए आएं अतिथियों,गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों का आभार समिति सचिव महेश वर्मा ने ब्यक्त किया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन समिति द्वारा आयोजित व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की नगर सहित क्षेत्र में सराहना की जा रही है।