संभागीय उड़नदस्ता भोपाल एवं आबकारी रायसेन द्वारा वृत्त ओबेदुल्लागंज मैं अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं उपायुक्त आबकारी संभाग भोपाल श्री यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के निर्देशन में कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे चारो आबकारी वृत्तो एवं संभागीय उड़नदस्ता भोपाल की
संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही अंतगर्त नर्मदापुरम रोड एवं गोहरगंज रोड पर स्थित पटियाला ढाबा, अन्नपूर्णा ढाबा, रेवांचल ढाबा, मॉडर्न ढाबा,एम एस ढाबा एवं औबेदुल्लागंज क्षेत्र में कच्ची हथभट्टी मदिरा निर्माण के अवैध स्थलों पर की गयी। कार्यवाही मैं 10 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया एवं 15 प्रकरण दर्ज किए गए साथ ही 140 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 190 पाव प्लेन मदिरा, 38 बोतल बियर,96 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 3500 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया।जिसका मूल्य 423500 रुपये है।
कार्यवाही मैं सहायक जिला आबकारी अधिकारी संभागीय उड़नदस्ता श्री ओ पी जामोद ,आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजीव थापक श्री विवेक सक्सेना, श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री गौरव भद्रसेन शामिल रहे।
सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देश पर आबकारी संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो अवैध मदिरा के तस्करों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे है और आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।