बड़वानी। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की प्राचार्या डॉ वीणा सत्य तथा PMCOE के नोडल अधिकारी डॉ जगदीश कन्नौजे ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में इस सत्र से दो नये सर्टिफिकेट कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI टेक्नोलॉजी) तथा फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रारंभ किये जा रहे हैं ।
- महाविद्यालय में ये सर्टिफिकेट कोर्स आईआईटी दिल्ली के सहयोग से संचालित किए जाएंगे । प्रारंभ में प्रत्येक सर्टिफिकेट कोर्स में केवल आठ सीटे रखी गई है । इनमें प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों रजिस्ट्रेशन हेतु एक गूगल फॉर्म जारी किया जा रहा है, जिसमें इन कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी को अपनी जानकारी भरना होगी । कोर्स में स्नातक स्तर के विज्ञान, वाणिज्य तथा कला के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं । प्रवेश के लिये विद्यार्थियों के चयन हेतु महाविद्यालय में एक ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके मूल्यांकन के पश्चात प्राप्त मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को इन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 90 घंटे होगी। 90 घंटे का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद विद्यार्थी को परीक्षा देना होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थी को कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान होना आवश्यक है । सर्टिफिकेट कोर्स निशुल्क होंगे, किन्तु प्रत्येक कोर्स में विद्यार्थी को ₹1000 सुरक्षा निधि के रूप में जमा करने होंगे, जो पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद उन्हें वापस कर दिये जायेंगे। इन कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ श्याम नाईक के 940719 6108 तथा श्री दिनेश नरगावे 9407133961 से संपर्क कर सकते हैं