Let’s travel together.

ओशो जन्मस्थली कुचवाड़ा पहुंची मानस यात्रा दिव्य सत्संग सभा का हुआ आयोजन

0 381

उदयपुरा/रायसेन । निकटवर्ती ग्राम कुच वाड़ा जो महान तार्किक रजनीश ओशो की जन्मस्थली है , इस ग्राम में श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के माध्यम से सत्संग, सेवा, सिमरन कार्यक्रम अंतर्गत मानस यात्रा के पहुंचने पर आयोजक परिवार विजय सिंह पूर्व शिक्षक एवं उपस्थित ग्रामीण जनों द्वारा समस्त राम अनुरागी जनों का उत्साह पूर्वक स्वागत किया ,श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की विधिवत पूजन, अर्चन के बाद सत्संग सभा आयोजित की गई। जिसमें दक्षिण भारत विजयवाड़ा से पधारे हुए गो ऋषि श्री मिही करण शर्मा ,द्वारा गौ संरक्षण संवर्धन पर व्याख्यान देते हुए वेद लक्ष्णा, भारती गाय ,के गोबर से बने हुए ओम गोविंदाय नमः मंत्र से अभिमंत्रित कंडो एवं यज्ञ विधि के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई वही नर्मदा अंचल के मानस प्रवक्ताओं द्वारा मानस में चल रहे श्री राम एवं श्री भरत के चरित्र की बड़ी ही अपनी अपनी शैली में रोचक व्याख्या की गई। मानस व्याख्या कार एवं चिंतक राकेश शुक्ला तहसीलदार द्वारा बताया कि हम अपने घर एवं ग्राम में विराजे हुए देवी देवताओं का प्रेम एवं श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन करते हैं तो फल शीघ्र फलीभूत होता है ,नर्मदा प्रसाद रामायण, अमरनाथ बिरथरिया ,आशीष शास्त्री, कैलाश दुबे ,योगेश पांडे सहित ,पिपरिया से कैलाश भैया एवं यशवंत दद्दू भैया मनकापुर ने भी जनक वशिष्ठ आदि संवाद ,इंद्र की चिंता, सरस्वती का इंद्र को समझाना, श्री राम भरत संवाद, आदि का विस्तार पूर्वक व्याख्या करते हुए बताया कि गुरुजनों का प्रसाद अनुग्रह ही घर में और बन में समाज सहित सब का रक्षक होता है ,माता, पिता, गुरु और स्वामी की आज्ञा का पालन समस्त धर्म रूपी पृथ्वी को धारण करने में शेष जी के समान है, श्री राम जी के गुरुजनों ने राम और भरत को संकट सहकर भी प्रजा और परिवार को सुखी करने का मंत्र दिया विपत्ति को बांटना है सच्चे भाई का कर्तव्य है, राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा ओ मुरली वाले आना मेरे मकान में ,भजन के माध्यम से लोगों को भावविभोर किया ।कार्यक्रम संचालक संयोजक चतुर नारायण अधिवक्ता द्वारा उपस्थित मानस प्रवक्ताओं ,अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।सत्संग सभा मैं यात्रा प्रभारी ,अरुण उदैनिया ,बृजेंद्र पटेल, राममूर्ति ,बलराम सिंह, राजेंद्र रघुवंशी, तोरल सेठ, देवेंद्र पटेल ,विष्णु प्रसाद रजवाड़ा, मदन सिंह रमखिरिया ,श्याम सिंह शैलेंद्र रघुवंशी, रघुवीर सिंह ,फूल सिंह धाकड़ राम कुमार सोनी, मुकेश धाकड़ ,रामगोपाल रामस्वरूप विश्वकर्मा प्रमोद दुबे आशुतोष दुबे अरुण सिंह सहित ग्राम से पधारे हुए श्रोताओं ने मानस जी की मंगल आरती दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान, आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में- जीतू पटवारी     |     मध्य प्रदेश में छह सीटों पर उत्साह के बीच तीन बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान     |     नीलगंगा चौराहे पर दो भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की     |     मप्र हाई कोर्ट ने तथ्य छिपाकर याचिका दायर करने पर लगाया 10 हजार जुर्माना, दी सख्त हिदायत     |     श्रम न्यायालय के आदेशानुसार शेष राशि का भुगतान ब्याज सहित करें, हाई कोर्ट ने दी 45 दिन की मोहलत     |     पांच महीने में 21 लाख रुपये बढ़ी शिवराज स‍िंंह चौहान की संपत्ति     |     इंदौर से चार रूट पर चलाई चार समर स्पेशल ट्रेन, फिर भी लंबी वेटिंग     |     पद्मश्री जोधइया बाई बैगा नहीं डाल सकीं वोट, उमरिया में उनके घर पर भी नहीं पहुंचा मतदान दल     |     राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में करेंगे प्रचार, आसपास की दूसरी सीटों को भी साधने को कोशिश     |     मादा चीता वीरा को मुरैना से रेस्क्यू कर वापस लाया गया कूनो नेशनल पार्क     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811