रायसेन। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठनात्मक निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति में विभिन्न पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए नियुक्त किया गया है। केंद्रीय बजट 2024-2025 के कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, श्रीमती पूजा मिश्रा (जिला महामंत्री), और पवन रघुवंशी (जिला मंत्री) को नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के जिला संयोजक राकेश तोमर (भाजपा जिला उपाध्यक्ष), रविंद्र विजयवर्गीय (भाजपा जिला महामंत्री), नेपाल सिंह राजपूत (भाजपा जिला महामंत्री), राजेश पंथी (भाजपा जिला महामंत्री), और भूपेंद्र नगर (युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष) को हर घर तिरंगा- तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
भारतीय जनता पार्टी के ये आगामी कार्यक्रम 8 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम शामिल होंगे, जो पार्टी के उद्देश्यों और नीतियों को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन