रायसेन।शनिवार को दोपहर बाद शहर के वार्ड 11 मुखर्जीनगर दिनेश अग्रवाल के घर के सामने रायसेन 11 केवीए हाईटेंशन लाइन से टकराने से आग बुझाने के चक्कर में बुरी तरह से झुलस गया।जिसे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि रायसेन जिला मुख्यालय पर मुखर्जीनगर क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन से एक ट्रक टकरा गया ।जिससे ट्रक के ऊपरी हिस्से में धुंआ के गुबार उठने के साथ ही आग के शोले भड़क उठे।आग बुझाने के चक्कर में एक युवक झुलस गया है। ट्रक में भी आग पकड़ ली।आग को रहवासियों ने बुझाने का प्रयास किया । इसी बीच बिजली कंपनी के अमले ने भी घटना स्थल पर पहुंच गया। आसपास के घरों में इस घटना से बिजली के उपकरण जलने एवं लाइन जलने की खबर है। झुलसने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची मदद व राहत बचाव कार्य किए गए।