रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
एक पेड़ मां के नाम और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने और संरक्षित करने को लेकर लगातार राजस्व विभाग द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।जिसमें मां कंकाली धाम में 500 00 पौधे का रोपण किया गया साथी उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। जिससे सिर्फ पौधे लगाकर इति श्री नहीं उनकी देखभाल भी की जा सके। और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में अहम योगदान मिल सके।

इस सराहनीय कार्य मैं गौहरगंज एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव तहसीलदार हेमंत शर्मा अपर तहसीलदार निलेश सरवटे मां कंकाली धाम ट्रस्ट सदस्य गुलाब पटेल वरिष्ठ नागरिक जयंत डागा जी फतेह सिंह मीणा दुर्गा प्रसाद मीणा वहीं राजस्व विभाग के आर आई रहमान खान पटवारी अश्विनी विनीत शर्मा मिश्रा शोभा मरकाम अनोखी वर्मा सतीश श्रीवास्तव मोना गौर निर्मला साहू पंचायत गढ़ ग्रामीण जनों की उपस्थिति में मां कंकाली वाटिका में 500 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।