गंभीर घायलो को ओबेदुल्लागंज और हमीदिया अस्पताल भेजा गया
रायसेन- भोपाल जबलपुर NH 45 हाइवे के पास 34 मील पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार काफी तेज थी। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हे।जबकि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे।
दरबार बस सर्विस की यात्री बस भोपाल से बरेली की ओर जा रहीं थी ।हादसे में चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही हे। घायल को औबेदुल्लागंज एव भोपाल हमीदिया अस्पताल भेजा गया ।गौहरगंज पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई थी।