रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मध्यप्रदेश की राजधानी से लगे हुए रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत तरावली के ग्राम बमुलिया दांगी में सरकारी स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
हमारे कैमरे में ये तस्वीरे जो कैद की गई है। उसे आप भी देखकर सोचने पर मजबूर हो जायेगे की कैसे बनेगा हमारा प्रदेश शिक्षित आप देख सकते है।किस प्रकार स्कूल के आसपास गन्दगी व बदहाली की तस्वीर जो बयां करती है। परन्तु ये हालात इनको नहीं दिखाई देता है।
एक और जहां पूरी सड़क कीचड़ से सनी हुई है। तो वही स्कूल की छत जगह-जगह से गिर रही है। वहीं स्कूल के आसपास गंदा पानी भरा हुआ है वहीं पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है नल है। परन्तु बंद पड़े हुवे है शौचालय हैं।
परन्तु वो भी बंद पड़े है।और गंदगी से भरे हुए हैं वहीं इस ओर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ना तो निरीक्षण करते हैं। और ना ही कोई कार्रवाई करते है। छोटे छोटे मासूम बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर अवस्थाओं के बीच पढ़ने को मजबूर दिखाई नजरआते हैं।
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे शासकीय स्कूल बमुलिया दांगी में अव्यवस्था को लेकर जानकारी दी है।में यदि खुद नही जा पाया तो में किसी अधिकारी को भेजकर जांच करवाता।
डी डी रजक जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन
आपके द्वारा जो बिल्डिंग क्षतिग्रस्त न पानी न शौचालय और चारो ओर गंदगी के बीच बच्चे पड़ने को मजबूर है यह स्थिति शासकीय स्कूल बमुलिया दांगी की बताई है।यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।बच्चो को सुरक्षित स्थान पर शिक्षा प्रदान करवाना चाहिए।यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है।
मनीष मालवीय
पालक महासंघ रायसेन जिला अध्यक्ष