सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर म .प्र.राज्य कर्मचारी संघ की तहसील ईकाई के बैनर तले प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को दिया गया।
ज्ञापन में कमचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य लंबित मांगों से अवगत कराते हुए शीघ्र कार्यवाही करने की मांग। इस अवसर पर संघ की तहसील ईकाई के अध्यक्ष स्वतत्र कुमार राय, सतेन्द्र दुबे, गोविंद नामदेव, रामलाल, दुर्गावती लोधी,लक्ष्मी नारायण, दीनानाथ श्रीवास्तव,सोरभ जैन, संतोष वाजपेई, कुंवर राजपूत, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।