Let’s travel together.
Ad

वेट लॉस के लिए पी रहे हैं एप्पल साइडर विनेगर? फायदे के साथ जान लें नुकसान

0 33

मोटापा कई बीमारियों की वजह बनता है और आज के वक्त में बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से दुनियाभर में बच्चों से लेकर बड़ों तक बड़ी संख्या में लोग इससे जूझ रहे हैं. वजन घटाने के लिए लोग कई तरह के ट्रिक्स को भी फॉलो करते नजर आते हैं ताकि तेजी से वजन घट सके. इन्हीं रेमेडी में से एक है एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करना. वेट लॉस के लिए एप्पल साइडर विनेगर को एक सीमित मात्रा में पीना फायदेमंद हो सकता है. हालांकि कई बार फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

तेजी से वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी होता है कैलोरी पर कंट्रोल करना. वहीं कुछ ऐसी ड्रिंक्स होती हैं जो भूख को रोकने का काम करती हैं, जिससे वेट लॉस में हेल्प मिलती है. फिलहाल लोग जल्दी वजन घटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का सेवन भी करते हैं. तो चलिए जान लेते हैं इसके फायदे के साथ ही नुकसान क्या हैं.

कैसे करना चाहिए एप्पल साइडर विनेगर का सेवन

वजन घटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल सलाद में ड्रेसिंग की तरह किया जा सकता है, इसके अलावा गर्म पानी में आधा चम्मच विनेगर सुबह को खाली पेट लिया जा सकता है, हालांकि ज्यादा सेवन से नुकसान हो सकता है.

एप्पल साइडर विनेगर के क्या होते हैं फायदे

एप्पल साइडर विनेगर के सेवन से वेट लॉस के अलावा ब्लड शुगर कंट्रोल, पाचन सुधार, बैक्टीरिया से बचाव, टॉक्सिन को बाहर निकालना, स्किन और बालों को हेल्दी बनाना जैसे फायदे होते हैं. फिलहाल जान लेते हैं कि क्या हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स.

क्या हो सकते हैं नुकसान?

  • एप्पल साइडर विनेगर के लगातार सेवन से दांतों के इनेमल यानी ऊपरी परत को नुकसान हो सकता है, जिससे सेंसटिविटी की समस्या बढ़ सकती है.
  • एप्पल साइडर विनेगर की मात्रा का ध्यान न रखा जाए या फिर लगातार सेवन किया जाए तो एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
  • एप्पल साइडर विनेगर के सेवन से गले में जलन हो सकती है, क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड होता है.
  • जो लोग किसी भी तरह की मेडिसिन का सेवन कर रहे हो उन्हें एप्पल साइडर विनेगर को पीने से बचना चाहिए, नहीं तो रिएक्शन होने से नुकसान हो सकता है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811