बक्सवाहा से अभिषेक असाटी
बाजना क्षेत्र में अपराधियों की पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ की जा रही है गुरुवार के दिन बाजना पुलिस द्वारा एक 12 साल से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है जानकारी के अनुसार हल्लू उम्र 55 वर्ष पिता रामप्रसाद अहिरवार निवासी कचारी जो काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी घर के अंदर छुपा हुआ बैठा था जिसके बाद पुलिस द्वारा घर की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा आरोपी के ऊपर धारा 354, 504, 506, आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध था। थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी द्वारा बताया गया कि हल्लू 12 साल से फरारी पर था और उसको पुलिस द्वारा लगातार पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं लग रहा था गुरुवार को पता चला कि आरोपी घर पर है हमने अपने सभी पुलिस बल एसआई रामप्रकाश अहिरवार, आरक्षक भरत लाल, आरक्षक प्रीति पोखरिया के साथ जाकर उसे धर दबोचा जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।