Let’s travel together.

ईशा वॉलिंटियर्स स्वामी सुरेंद्र यादव कश्मीर में जाकर 5000 किलोमीटर की यात्रा का करेंगे समापन

0 205

कोयंबटूर से कश्मीर साइकिल यात्रा पर निकले ईशा वॉलिंटियर स्वामी सुरेंद्र 27 सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी करके मुक्तिधाम पहुंचे किया पौधारोपण,दिया मिट्टी बचाने का संदेश

विदिशा। मुक्तिधाम के पर्यावरण के सेवा कार्यों की महक का आज एक और कारण यहां जुड़ गया जब ईशा वॉलिंटियर स्वामी सुरेंद्र यादव अपनी 27सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी करके विदिशा के मुक्तिधाम पहुंचे। गौरतलब है कि स्वामी सुरेंद्र यादव तमिलनाडु के कोयंबटूर से साइकिल से कश्मीर यात्रा पर निकले हैं लगभग 5000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने को संकल्प लेकर निकले स्वामी सुरेंद्र का विदिशा में यात्रा का लगभग आधा पढ़ाव पूरा हो चुका है। इनकी यात्रा का मकसद देश के सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी के संदेश को शहर शहर प्रांत प्रांत देश में फैलाना है जिसमें लोगों के लिए मिट्टी बचाने का संकल्प लेना है और इसी मकसद से स्वामी सुरेंद्र यादव कोयंबटूर से 25 मार्च को साइकिल से निकले थे और 4 मई को 27 सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी करके विदिशा पहुंचे यहां

उन्होंने स्थानीय ईशा वॉलिंटियर से पर्यावरण के क्षेत्र में मिट्टी और जल स्रोतों के प्रति कार्य करने वाले लोगों से मिलने का बनाया और इसी तारतम्य में गुरुवार को वह मुक्तिधाम पहुंचे जहां उन्होंने ना केवल श्रमदान किया बल्कि यहां उन्होंने रीठा एवं अमलतास के पौधों का रोपण भी किया। अपने उद्बोधन में बोलते हुए स्वामी सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैं रहने वाला तो टीकमगढ़ मध्य प्रदेश का हूं लेकिन अनेकों वर्षों से ईशा वॉलिंटियर के रूप में कार्य कर रहा हूं हमारे सद्गुरु जग्गी वासुदेव खुद 30 हजार किलोमीटर की मोटरसाइकिल से यात्रा पूरी कर रहे हैं उनका मकसद मिट्टी बचाने को लेकर है और इसी अभियान के तहत मैं कोयंबटूर से मैसूर बेंगलुरु हुबली कोल्हापुर पुणे नासिक इंदौर भोपाल और अब विदिशा पहुंचा हूं मेरा अगला पड़ाव टीकमगढ़ झांसी ग्वालियर मथुरा दिल्ली चंडीगढ़ होते हुए कश्मीर पहुंचने का है। उन्होंने मुक्तिधाम के अद्भुत सेवा कार्यों और 365 दिन प्रतिदिन काम करने वाले मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि लोग मरने के बाद मुक्ति की आस लगाए बैठे हैं लेकिन मुझे तो मुक्तिधाम के इस हरितमय वातावरण में आकर जीते जी जैसे मुक्ति का आभास हो रहा है। इतनी खूबसूरत पार्क प्रतिदिन पशु पक्षियों के लिए भोजन खासतौर से काग उद्यान देखकर मैं अभिभूत हूं जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। अपनी 27सौ किलोमीटर की यात्रा में यह पहला ही पौधारोपण है और पर्यावरण का इतना खूबसूरत सुंदर काम अद्भुत है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण घटक है मिट्टी जिसके बिना पृथ्वी पर कोई भी जीवन एवं वनस्पति का औचित्य नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता अब बहुत कम होती जा रही है जो हम सब के लिए चिंता का विषय है। इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा की एक युवा का अपनी देश की मिट्टी के लिए अकेले ही साइकिल से निकलकर शहर शहर में या संदेश आने वाली पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी का मिशन है कि मिट्टी बचाओ और कमाल देखिए की पिछले 20 सालों से हम और हमारी टीम लगातार पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रही।

संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हमने अपनी मिट्टी के साथ लगातार खिलवाड़ किया है उस की उर्वरक क्षमता को लगातार हम खत्म कर रहे हैं जिसकी वजह है कि कभी एक फल खाने के बाद शरीर को ऊर्जा मिलती थी वह अब 10 फल खाने के बावजूद भी पूरी नहीं हो रही है इसकी वजह साफ है हमने मिट्टी के पोषक तत्व को पूरी तरीके से खत्म कर दिया है जिसके कारण वनस्पति पर भी प्रभाव गिरा है।

लायन राजकुमार सर्राफ ने कहा कि सद्गुरु के कारणों से हम पिछले कई वर्षों से प्रेरित हैं और उन्हीं की प्रेरणा का कमाल है कि हम मुक्तिधाम में समय-समय पर पर्यावरण के लिए अपने सेवा कार्य देते चले आ रहे हैं और हम सभी मिट्टी बचाने का भी संकल्प ले रहे हैं। लॉयन अजय साहू ने कहा कि सद्गुरु का संदेश जन-जन का संदेश बन चुका है और उनके बताए मार्ग पर हम सभी चल रहे हैं। कार्यक्रम के उपरांत स्वामी सुरेंद्र यादव द्वारा रीठा एवं अमलतास के पौधे का रोपण किया गया। कार्यक्रम में स्वामी सुरेंद्र यादव मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे लायन राजकुमार सर्राफ लॉयन अजय साहू लॉयन सुचिता सोनी विमलेश सक्सेना डॉ हेमंत विश्वास रागिनी मिश्रा संतोष गुप्ता सत्यम ताम्रकार ललित किशोर सक्सेना सुधीर जैन मिथलेश साहू डॉक्टर आरती शर्मा रोचक साहू अजय चौहान आदि खासतौर से मौजूद थे।

न्यूज सोर्स:: मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     अमित शाह ने म.प्र. में ई-समन प्रणाली की सराहना की-अरुण पटेल     |     भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बनाए जाएंगे भवन     |     देवनगर में स्वामित्व अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन     |     बालभारती में विदाई समारोह का आयोजन     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सीधी हॉस्पिटल में 96 स्लाइस सीमेन्स सीटी स्कैन का किया शुभारंभ     |     उप मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल प्रदान की     |     विधायक अनुज शर्मा ने किया 72 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण     |     अनुभूति कैंप में पहुंचे 128 बच्चे, वन्यजीवों की जानकारी ली: गौरा टेकरी में वन विभाग ने किया कार्यक्रम     |     रायसेन में वन भूमि पर बोरिंग रोकने का एक डिप्टी रेंजर और वनरक्षक पर हमला,महिलाओं ने घेरकर मारा वनरक्षक के सिर में लगी चोट     |     भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया संविधान गौरव दिवस     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811