सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी के प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर जमुनियापूरा में पंच कुण्डात्मक श्री राम महायज्ञ एवं कलशारोहण के प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई।जो नगर के प्रमुख मार्ग से श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापूरा में पंच कुण्डात्मक श्री राम महायज्ञ स्थल पर कलश यात्रा का वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ प्रवेश किया।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं बहनें सिर पर कलश लिए चल रही थी। इसके पूर्व यज्ञ में सम्मिलित होने वाले यजमानों का प्रायश्चित स्नान वैदिक मंत्रों के साथ किया गया।
कलश यात्रा समापन के पश्चात श्री राम मंदिर महायज्ञ की पंचाग पीठ पूजन के पश्चात मंडप प्रवेश पंडित नगर खेरापति संजय शास्त्री के आचार्यत्व में सम्पन्न कराया गया। श्रीराम के महंत नागा रामदास जी महाराज ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 8 बजें से पूजन यज्ञ प्रारम्भ होगा। सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।