रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शासन द्वारा घोषित किया गया , जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर सिलवानी का परीक्षा परिणाम नगर में सर्वश्रेष्ठ रहा । विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 12वीं की बहन नियति नेमा गणित संकाय 94.2% भैया मोहित साहू बायो संकाय 92.6% कक्षा दसवीं की बहन शिवा राजपुरोहित95.2% भैया दिव्यांश मिश्रा 95 % अंक प्राप्त किये, का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इसमें इन भैया बहनों के माता-पिता भी उपस्थित रहे। अभिभावकों द्वारा विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि
संस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं बेहतर परीक्षा परिणाम शिशु मंदिरों द्वारा दिए जाते हैं। कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में बहिन नियति नेमा 94.2 %, भैया मोहित साहू 92.6 % तथा कपिल मेहरा 88 % अंक प्राप्त किये। इसी क्रम में कक्षा दसवीं में बहन शिवा राजपुरोहित 95.2 % , भैया दिव्यांश मिश्रा 95 % , बहिन भूमि रघुवंशी 90.4 %, भैया राहुल राय 90.4%, एवम बहिन मानसी राय ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार को गौरवान्वित किया।