Let’s travel together.

दो दिवसीय विशाल बौद्ध धम्म संगति समारोह का हुआ शुभारंभ

0 260

- Advertisement -

-पूज्य भिक्खू संघ द्वारा बुद्ध वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

सांची रायसेन से देवेन्द्र तिवारी

राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बौद्ध धम्म संगति समारोह का आज महाबोधि सोसायटी सांची में बुद्ध वंदना के साथ शुभारंभ किया गया इस अवसर पर देश विदेश के बडी संख्या में बौद्ध भिक्षु तथा बाबा सा भीम राव अम्बेडकर जी की अनुयाई शामिल हुए ।
जानकारी के अनुसार आज से दो दिवसीय बौद्ध धम्म संगति समारोह कार्यक्रम का बुद्ध वंदना के साथ शुभारंभ किया गया यह कार्यक्रम बाबा सा भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ आज पहले दिन पूज्य भदन्त करुणा करण महाथेरो दिल्ली व पूज्य भंते सागर धम्म जी नेपाल मुख्य धम्म देशक भदन्त संघसेना लद्दाख मुख्य धम्म देशना भंते शाक्य पुत्र जी सागर महाथैरो भोपाल भंते बुद्ध प्रकाश जादूगर बौद्ध गया भंते डॉ कल्याण प्रिय जी बंगला देश भदन्त डा केसरी महाथैरो श्री लंका भंते रवि। मेद्वान्तर जापान भदन्त डा यूं संधामुनि वर्मा भदन्त डा फरार चीना पोंजी थाइलैंड भदन्त सत्यानंद बौद्ध गया भंते शासन पाल बौद्ध गया श्रद्धेय आजाद बौद्ध सम्यकजीवी शामिल रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गगन मलिक अभिनेता व समाज सेवी मुंबई तथा मुख्य वक्ता के रूप में धीरेन्द्र सिंह सचान आई ए एस प्रमुख सचिव उप्र शासन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर आर सी धीमान संविधान वाचक कानपुर अभयरल बौद्ध दिल्ली एनपी निशांत दिल्ली उम्मेद सिंह गौतम मनोज जेगडी सहित अन्य लोग शामिल रहे । इस कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ भिक्खू संघ द्वारा बुद्ध

वंदना के साथ शुरू किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य भंते अग्ग महापंडित एबी ज्ञानेश्वर ने की बताया जाता है ज्ञानेश्वर बाबा सा भीम राव अम्बेडकर के गुरु भाई माने जाते हैं तथा कार्यक्रम का उद्घाटन करुणा करण महाथेरो वह भंते सागर धम्म नेपाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक संघप्रिय कमलेश बौद्ध द्वारा बताया गया है कि बौद्ध महासभा में देश विदेश के भिक्खू सहित राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के 25 प्रदेश प्रतिनिधि शामिल हुए हैं तथा बाबा सा के बड़ी संख्या में अनुयाई शामिल रहे कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित किया । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें गायक कलाकारों ने अपने गीतों की झलक दिखाई ।इसी के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हिंदू नया वर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमियों ने निकाली विशाल वाहन रैली, भगवामय हुई शहर की सड़कें     |     मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा की     |     महाकालेश्वर मंदिर में आज मंदिर की ध्वजा बदली गई     |     जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया     |     आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |     उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष पर कस्बा गोहरगंज ग्राम अमोदा नयापुरा सोडलपुर में निकला पथ संचलन      |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा मंडल बैठक सम्पन्न     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811