Let’s travel together.

दो दिवसीय विशाल बौद्ध धम्म संगति समारोह का हुआ शुभारंभ

0 397

-पूज्य भिक्खू संघ द्वारा बुद्ध वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

सांची रायसेन से देवेन्द्र तिवारी

राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बौद्ध धम्म संगति समारोह का आज महाबोधि सोसायटी सांची में बुद्ध वंदना के साथ शुभारंभ किया गया इस अवसर पर देश विदेश के बडी संख्या में बौद्ध भिक्षु तथा बाबा सा भीम राव अम्बेडकर जी की अनुयाई शामिल हुए ।
जानकारी के अनुसार आज से दो दिवसीय बौद्ध धम्म संगति समारोह कार्यक्रम का बुद्ध वंदना के साथ शुभारंभ किया गया यह कार्यक्रम बाबा सा भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ आज पहले दिन पूज्य भदन्त करुणा करण महाथेरो दिल्ली व पूज्य भंते सागर धम्म जी नेपाल मुख्य धम्म देशक भदन्त संघसेना लद्दाख मुख्य धम्म देशना भंते शाक्य पुत्र जी सागर महाथैरो भोपाल भंते बुद्ध प्रकाश जादूगर बौद्ध गया भंते डॉ कल्याण प्रिय जी बंगला देश भदन्त डा केसरी महाथैरो श्री लंका भंते रवि। मेद्वान्तर जापान भदन्त डा यूं संधामुनि वर्मा भदन्त डा फरार चीना पोंजी थाइलैंड भदन्त सत्यानंद बौद्ध गया भंते शासन पाल बौद्ध गया श्रद्धेय आजाद बौद्ध सम्यकजीवी शामिल रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गगन मलिक अभिनेता व समाज सेवी मुंबई तथा मुख्य वक्ता के रूप में धीरेन्द्र सिंह सचान आई ए एस प्रमुख सचिव उप्र शासन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर आर सी धीमान संविधान वाचक कानपुर अभयरल बौद्ध दिल्ली एनपी निशांत दिल्ली उम्मेद सिंह गौतम मनोज जेगडी सहित अन्य लोग शामिल रहे । इस कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ भिक्खू संघ द्वारा बुद्ध

वंदना के साथ शुरू किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य भंते अग्ग महापंडित एबी ज्ञानेश्वर ने की बताया जाता है ज्ञानेश्वर बाबा सा भीम राव अम्बेडकर के गुरु भाई माने जाते हैं तथा कार्यक्रम का उद्घाटन करुणा करण महाथेरो वह भंते सागर धम्म नेपाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक संघप्रिय कमलेश बौद्ध द्वारा बताया गया है कि बौद्ध महासभा में देश विदेश के भिक्खू सहित राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के 25 प्रदेश प्रतिनिधि शामिल हुए हैं तथा बाबा सा के बड़ी संख्या में अनुयाई शामिल रहे कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित किया । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें गायक कलाकारों ने अपने गीतों की झलक दिखाई ।इसी के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

चुनाव आयोग में सीएम मोहन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिग्विजय सिंह को बताया था रामद्रोही     |     रैली के रूप में नामांकनपत्र जमा करेंगे शिवराजसिंह चौहान,मुख्यमंत्री मोहन यादव होगे शामिल     |     गाजीपुर: स्कूल के क्लास में सो रहे थे मास्टर जी… वायरल हो गया वीडियो     |     तीन घंटे बाद बीजेपी से फिर कांग्रेस में पहुंचे विकास, बोले- मैं तो स्मृति ईरानी से मिलने गया था     |     चुनाव चिन्ह का गलत इस्तेमाल, तेजस्वी यादव समेत तीन पर मुकदमा दर्ज     |     बेल्ट-पाइप से पीटा, जख्मों पर लगाई मिर्च, चीखी तो फेविक्विक से चिपका दिए होंठ…MP में युवती से बर्बरता     |     पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा, बताया कैसे हो सकता है भारत-पाक मैच     |     आदिल हुसैन ने ‘कबीर सिंह’ की आलोचना की, वांगा ने कहा: चिंता न करो तुम्हारा चेहरा AI से बदल दूंगा     |     कहां जाता है LIC में जमा किया हुआ आपका पैसा, ये है पूरी डिटेल     |     प्रधानमंत्री मोदी सत्य को नहीं केवल सत्ता को पूजते हैं : प्रियंका गांधी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811