रायसेन। बरेली के पास एन एच 45 पर छीद मोड़ के पास देर रात एक कार अनियंत्रित आते। हाइबे की पुलिया से टकरा गई जिसमे तीन युवकों की मौत हो गई।जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को भोपाल रेफर किया गया हे।
बताया जा रहा हे कार में सबार युवक तीनो युवक,महेंद्र यादव राजेश यादव राजा यादव रायसेन जिले के उदयपुरा के पास बिजन्हाई के रहने बाले है ।जबकि मृतको में कार का ड्राइवर भी शामिल हे।
देर रात घटना की सूचना मिलने पर बरेली पुलिस ने मौके पर पहुचकर सभी को कार से बाहर निकाला ।मृतक अपनी बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होकर सीहोर से बापिस वापिस अपने गाँव आ रहे थे।