Let’s travel together.

जैन मंदिर के सामने से विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने स्वास्थ्य व प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

0 513

- Advertisement -

-ट्रांसफार्मर से निकलती है चिंगारी, दर्शनार्थियों की जान को खतरा

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

नगर में प्राचीन श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर के सामने लगा ट्रांसफार्मर दर्शनार्थियों की जान के लिए खतरा बन गया है। समाज के लोग काफी समय से इस ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। शनिवार को सलामतपुर थाने के नवीन भवन का लोकार्पण करने आए सहकारिता व लोकसेवा प्रबंधन एवं रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद कुमार भदौरिया और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को संकलदिगम्बर समाज, हिन्दू उत्सव समिति और ग्रामवासियों ने एक ज्ञापन देकर विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय संकल दिगम्बर समाज अध्यक्ष विमल जैन, सुनारी सरपंच मूलचंद यादव, शेर सिंह राजपूत हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष, शक्ति सिंह तोमर, नीरज जैन बंटी भैया, प्रमोद जैन, प्रकाश जैन, सुनील जैन, अनिल जैन, संतोष जैन, चक्रेश जैन, अंकित जैन, अमित जैन, आयुष जैन, ओमप्रकाश द्विवेदी सहित डॉ तीरथ तोमर मौजूद थे।वहीं समाज के लोगों ने बताया कि प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर के सामने कुछ वर्ष पूर्व विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर रख दिया था। जब समाज के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसे हटाने का बोला तो उन्होंने कहा कि यह अस्थाई रूप से रखा गया है। कुछ समय बाद यहां से हटाकर अन्य जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। लेकिन कई वर्ष बाद भी ट्रांसफार्मर नही हटाया गया। बिजली ट्रांसफार्मर से 24 घंटे चिंगारी निकलती रहती हैं। और बिजली केवल भी फाल्ट होती रहती हैं। जिससे मंदिर में आए दर्शनार्थियों की जान को खतरा रहता है।शिकायत करने के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे हैं। अगर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को समय रहते यहां से नही हटाया गया तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

इनका कहना है।
जैन मंदिर के सामने रखे हुए ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए अन्य जगह का चयन करने के उपरांत इसका इस्टीमेट बनवाकर हटवाने की प्रक्रिया की जाएगी।
प्रांजल शर्मा, जेई विद्युत मंडल सलामतपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |     भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे,तालाब मे मिली लाशे     |     तालाब में चार मासूम जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन     |     लाडली बहना के प्यारे शिवराज या कोई और, कयासों का दौर शुरू, कौन बनेगा मप्र का अगला मुख्यमंत्री     |     रायसेन के जिला अस्पताल,दीवानगंज अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811