सराठे सराठे बरेली रायसेन
बरेली। नगर उदयपुरा के निवासी त्रिभुवन दुबे के पुत्र पुनीत दुबे जो कि इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की पढ़ाई कर रहा था। पिछले दिनों उसका दुल्हन की तरह श्रृंगार कर, महिलाओं के वस्त्र पहनाकर और मूंह में लिपिस्टिक लगाकर नृशंस हत्या कर दी। उसका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया।जिसे आत्महत्या का रुप देने की कोशिश की जा रही हैं। जबकि वास्तविकता में कहीं से भी उक्त घटना आत्महत्या प्रतीत नहीं होती हैं। इस तरह दिल दहलाने वाली नृशंस हत्या से संपूर्ण समाज अचंभित हैं एवं छात्र छात्राओं और पालकों में भय का माहौल व्याप्त हैं। इसलिए युवा ब्राह्मण महापरिषद बरेली शासन प्रशासन से मांग करती हैं कि उक्त नृशंस हत्या काण्ड की उच्चस्तरीय जांच सीबीआई से कराई जावे एवं दौषियो को मृत्युदंड से दंडित किया जावें। अन्यथा की दशा में युवा ब्राह्मण महापरिषद बरेली को उग्र आंदोलनात्मक गतिविधियों के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी मध्यप्रदेश शासन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में संजय शर्मा, दिनेश बबेले,मनोज भार्गव, नीलेश शर्मा, रेवाशंकर शर्मा,अंबरीष व्यास, सुरेन्द्र भार्गव, भूपेंद्र भार्गव, मनोज पाठक,मदन गोपाल उपाध्याय, मनमोहन शर्मा,हिमकर उपाध्याय, रामकुमार उपाध्याय आदि शामिल रहे।