500 मीटर का अंतर: एक बोर्ड पर 39 तो अगले पर 46
धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह शहर के समीप समन्ना तिराहे पर स्थानों की दूरियां बताने वाले बोर्ड और मील के पत्थर राहगीरों को भ्रमित कर रहे है पर इनमें अब तक सुधार नहीं किया गया।
हिंडोरिया से दमोह आते समय समन्ना तिराहे पर लगे बोर्ड में दमोह की दूरी 6 किमी दर्ज है तो कुछ दूरी पर दिखाई दे रहे मील के पत्थर पर यह दूरी 10 किमी लिखी है अर्थात एक ही स्थान पर 4 किमी का अंतर जो भ्रम के साथ लापरवाही को परिलक्षित करता प्रतीत होता है।
आश्चर्य यह है कि शहर की तरफ जाने पर अगले मील के पत्थर पर यह दूरी एक किमी बढ़ जाती है और 7 किमी दर्शाने लगती है।
इसी तरह यहां लगे बोर्ड पर दमोह से हटा की दूरी 39 किमी दर्ज है तो मात्र 500 मीटर की दूरी पर 7 किमी का अंतर दर्शाती है अगले बोर्ड पर यह दूरी 46 किमी दर्ज है पर अब तक संबंधित विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं किया गया और न जाने कितने यात्री भ्रमित हुए होंगे।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन