भोपाल।बाबूलाल गौर स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल के बीएस सी तृतीय वर्ष बायोटेक्नोलॉजी के लक्ष्य इवने को उनकी अकादमिक उपलब्धि -प्रथम दो वर्षों में 83.3 सीजीपी प्राप्त होने एवं उल्लेखनीय एक्सट्रा करिकुलर – रिसर्च एंड इननोवेशन एक्टीविटी पर माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी, इंडिया के द्वारा बेस्ट स्टूडेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी अवार्ड दिया गया है
छात्र लक्ष्य इवने ने अपने रिसर्च वर्क – शैवाल (काई)के द्वारा एयर प्यूरीफायर बनाने का प्रयास कर युवा स्टार्ट अप प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत किया है.उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं