Let’s travel together.

साँची ब्लॉक में हुआ राशन महा घोटाला-फ़ूड अधिकारी इंस्पेक्टरों ने बहाना बनाकर दबाई जांच

0 309

- Advertisement -

रायसेन से शिवलाल यादव की खास रिपोर्ट

लॉक डाउन का गरीबों के लिए वितरित करने आया हजारों बोरे फ्री अनाज भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा ,पूर्व में जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन ने भी उठाया था मुद्दा

रायसेन।जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार मप्र की शिवराज सरकार गरीबों को सस्ता अनाज राशन दुकानों पर उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीट रहीं हैं।वहीं दूसरी तरफ सांची विकास खण्ड की राशन दुकानों पर जमकर लूट मची हुई है।राशन डीलरों द्वारा गरीबों के निवाले को समय पर नहीं बांटकर बाजार में ऊंचे दामों पर जमकर ब्लैक मार्केटिंग कर कमाई करने का मामला उजागर हुआ है।

जिम्मेदार फ़ूड अधिकारी ज्योति जैन ,रायसेन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के फ़ूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव द्वारा बजाय इस राशन महाघोटाले की जांच पड़ताल ग्रामीणजनों की तमाम शिकवा शिकायतों के बहाने बनाकर जांच दबा दी गई है।

शहर में ऐसी भी जनचर्चा आम है कि फ़ूड विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने राशन दुकानदारों से लाखों रुपए का लेनदेन करके जांच पंचनामा फाइल दबा दी गई है।इतना ही नहीं इन राशन डीलरों ने कमाई के फेर में गरीबों के लॉक डाउन में मिलने वाला फ्री अनाज चावल चना गोलमाल कर दिया गया है।गरीब उपभोक्ता जब दुकानों पर राशन लेने पहुंचे तो उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाकर राशन दुकानदारों ने उन्हें खाली हाथ टरका दिया।

वैसे खाद्य विभाग के नियम अनुसार हर महीने 1 से लेकर 3 तारीख तक राशन कोटा अलॉट करवाकर गोदाम में राशन का स्टॉक किया जाए।इसके बाद 4 तारीख से 30 तारीख तक उपभोक्ताओं को राशन हर हाल में वितरित कराया जाए।ताकि उपभोक्ता अपनी सहूलियत के मुताबिक राशन खरीद सकें।लेकिन यहां स्थिति इसके ठीक उलट है।साँची ब्लॉक के तहत गांवों की कई राशन दुकानें ऐसी है जिनमें ताले लटके मिले।तहलका न्यूज के जिला प्रमुख शिवलाल यादव ने मौके पर पहुंचकर राशन दुकानों का जायजा लिया तो राशन दुकानें बंद मिली।उपभोक्ता भी शिकायतें करते नजर आए।

यहां की राशन दुकानों में भी भारी गड़बड़ी….

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ढंकना चपना,सालेरा, बनगवां, पैमत, चांदना मूरेलकलां आदि राशन दुकानों में भी राशन महा घोटाले की शिकायतें सामने आई है।यहां कोरोना लॉक डाउन में मोदी शिवराज सरकारों द्वारा फ्री अनाज गेंहू चावल गरीबों को वितरित करने की बजाय राशन डीलर हजम कर गए हैं।

मूरेलकलां की राशन दुकान …. निरीक्षण में मिली बंद
ग्रामीणों, गरीब उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि हर महीने में 2 से 3 बार खुलती है।बाकी दिन राशन दुकान बरहती है बंद।ग्रामीणों की शिकायत को अधिकारी नहीं देते कोई तवज्जो ।खाद्यान्ह की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतें मिली।इसके अलावा भरतीपुर ढंकना चपना कि बड़ी राशन दुकानों को चांदना निवासी रंजीत सिंह लोधी द्वारा संचालित की जाती है।आमखेड़ा में एक ही महिला बहुउद्देशीय राशन दुकान में भी राशन दुकान एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही है।यहां गरीबों का राशन चावल गेंहू चना शक्कर आदि गोलमाल कर दिया गया।जब शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कलेक्टर अरविंद दुबे तक पहुंची।तब फ़ूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव द्वारा इस राशन महा घोटाले के मामले में दोषी राशन डीलर के खिलाफ साँची थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जिससे राशन दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।सुबह से ही राशन दुकान मूरेलकलां की बंद मिली।राशन लेने आए गरीब हितग्राही दुकान बंद होने से मायूस हो गए।जब इस मामले की जानकारी फ़ूड अधिकारी संदीप भार्गव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल तक कोटा अलॉट नहीं होने की बात सामने आई।राशन दुकान मूरेलकलां को नरेश गौर संचालित करता है।एफसीआई फ़ूड विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली लापरवाही भी सामने आई है।जब खाद्यान्ह कोटा अलॉट देरी से होगा तो राशन घोटाला करने का दुकानदारों को भरपूर मिलेगा।

3001063 दुकान कोड ग्राम पंचायत शाहपुर में भी राशन महाघोटाला….

शाहपुर राशन दुकान के अलावा चांदना निवासी रंजीत लोधी ढंकना चपना की राशन दुकान संचालित करता है।जिसका राशन दुकान कोड 3001058 है।बताया जाता हैं कि माह फरवरी में दोनों राशन दुकानों में चना वितरन नहीं किया।गेंहूँ अधूरा वितरित किया गया है।केरोसिन लगातार पिछले 4 माह से वितरित नहीं किया गया।ग्रामीजनों ने खाद्य विभाग रायसेन, कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में लिखित शिकायत की।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने बजाय जांच करने के राशन महा घोटाले को बहाने बनाकर दबा दी गई।जिम्मेदारों ने इस राशन घोटाले पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
शाहपुर के सरपंच टीकाराम पाल ने भी राशन महा घोटाले की शिकायत की थी।
शाहपुर पंचायत सरपंच टीकाराम पाल ने भी राशन दुकानदार रंजीत लोधी शिकायत की है।यह लिखित शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कलेक्टर अरविंद दुबे फ़ूड अधिकारी ज्योति जैन को की है।शिकायत में सरपंच टीकाराम पाल ने बताया कि राशन दुकान नियम विरुद्ध लगी है।जबकि यह राशन दुकान को पंचायत के मुख्यालय महुआ खेड़ा में चलाई जाना चाहिए।जबकि यह राशन दुकान अलग चलाई जा रही है।शिकायतों में यह भी बताया गया है कि
इस राशन दुकान की गोदाम में दो कमरों में गेंहूँ ,चना का स्टॉक भरा हुआ है।पता चला है कि राशन दुकानदार रंजीत लोधी सेमरा के एक गल्ला व्यापारी को रातोंरात सौदेबाजी कर चना गेंहू चावल के बोरे मिनी ट्रक में लोडिंग करा दिए जाते हैं।इस तरह गरीबों के निवाले की बाजारों में ऊंचे दामों पर कालाबाजारी का गोरख धंधा काफी फलफूल रहा है।

इनका कहना है….
इन राशन दुकानों में घोटालों की शिकायतें हमें मिली है।हम नये सिरे से जांच पड़ताल कर पंचनामा बनाए जाने के बाद दोषियों पर पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।संदीप भार्गव फ़ूड इंस्पेक्टर रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा मंडल बैठक सम्पन्न     |     हिंदू नया वर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमियों ने निकाली विशाल वाहन रैली, भगवामय हुई शहर की सड़कें     |     मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा की     |     महाकालेश्वर मंदिर में आज मंदिर की ध्वजा बदली गई     |     जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया     |     आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |     उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     राजीव गांधी बस स्टेन्ड पर नगर प्रशासन की अतिक्रमण की कार्यवाही से मचा हड़कंप     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811