रायसेन।शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा सॉची विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला अम्बाड़ी के शाला प्रभारी प्रधान अध्यापक श्री प्रेमनारायण शिल्पी तथा अध्यापिका सुश्री राजकुमारी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काम में श्री शिल्पी तथा सुश्री साहू का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सॉची विकासखण्ड के ग्राम अम्बाड़ी निवासी छात्रा कुमारी साक्षी जैन की, शासकीय प्राथमिक शाला अम्बाड़ी की बाउण्ड्री वॉल के गेट की दीवाल गिरने से उसमें दबने से मृत्यु हो गई। दो अन्य छात्र भी इस घटना में घायल हुए हैं। इस संबंध में तहसीलदार रायसेन द्वारा अपने प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया है कि घटना के समय शाला में प्रधान अध्यापक श्री प्रेमनारायण शिल्पी एवं अध्यापिका सुश्री राजकुमारी साहू उपस्थित थे। इस दुर्घटना के उपरांत इन दोनों अध्यापकों द्वारा घायलों के उपचार के संबंध में कोई प्रयास नहीं किए गए और ना ही इनके द्वारा डायल 181 या अस्पताल को सूचित किया गया। श्री शिल्पी तथा सुश्री साहू शाला बन्द करके अन्यत्र चले गए तथा दीवानगंज अस्पताल में भी उपस्थित नहीं हुए। इन दोनों शासकीय सेवकों की यह जिम्मेदारी थी कि सर्वप्रथम शाला में आने वाले बच्चे असुरक्षित स्थान पर नहीं जाए और यदि कोई दुर्घटना होती है तो घायलों के तत्काल इलाज का प्रबंध किया जाए।
प्रधान अध्यापक श्री प्रेमनारायण शिल्पी तथा अध्यापिका सुश्री राजकुमारी साहू को अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही करने एवं शासन की छवि धूमिल करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में श्री शिल्पी तथा सुश्री साहू का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है तथा निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861