Let’s travel together.

साँची सहित क्षेत्र भर में उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ़ा, स्वास्थ्य टीम हुई गठित 

0 70

देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन

इन दिनों नगर सहित क्षेत्र भर में जैसे जैसे गर्मी अपना रौद्र रूप धारण करती जा रही है वैसे वैसे बीमारी फैलने लगी है तथा इन बीमारी के बीच सबसे अधिक संख्या में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम का गठन भी कर दिया है । तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उल्टी दस्त की दवा घर घर जाकर वितरण कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नगर भर में इन दिनों उल्टी दस्त की बीमारी फैल रही है लगभग हर घर से उल्टी-दस्त के मरीजों की बढ़ती संख्या की जानकारी मिल रही है जैसे जैसे गर्मी अपना रौद्र रूप धारण कर रही है वैसे वैसे बीमारी फैलने लगी है इन बीमारी के बीच सबसे अधिक बीमारी उल्टी-दस्त के मरीजों की बढ़ती संख्या के मामले सामने आ रहे हैं इस बीमारी का पता लगाने स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन तो कर दिया परन्तु स्वास्थ्य टीम को इस बीमारी के मरीज नहीं मिल पा रहे हैं जिससे टीम ने पीने के पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं जिससे पता चल सके कि बीमारी का क्या कारण है।बताया जाता है कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा पेयजलापूर्ति हेतु बिछाई गई पाइप लाइन नगर भर में अधिकांश गंदगी भरी नालियों के बीच हैं जिस कारण नालियों में बहने वाले गंदगी भरे पानी पाइप लाइन में पेयजलापूर्ति के साथ पहुंच रहे हैं जिससे गर्मी में पेयजलापूर्ति गंभीर बीमारी को जन्म दे रहे हैं परन्तु इन लाइनों को सुरक्षित करने में नगर परिषद प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है जिसका खामियाजा लोगों को गंभीर उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रस्त होकर भुगतना पड़ रहा है परन्तु नगर परिषद प्रशासन बेखबर बना बैठा है तथा नगर वासी गंभीर उल्टी दस्त की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इस बीमारी से ग्रस्त परिवार के लोग अधिकांश निजी डॉक्टर अथवा विदिशा पहुंच कर उपचार करा रहे हैं । इस गंभीर उल्टी दस्त की बीमारी की खबर लगते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी घर घर पहुंच कर जानकारी एकत्रित कर उल्टी दस्त की दवा वितरित कर रहे हैं । इस मामले में जब सिविल अस्पताल की बीएम ओ डा स्मृति सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में इस बीमारी के फैलने का मामला सामने आया है हमने तत्काल बीमारी का पता लगाने स्वास्थ्य टीम का गठन कर दिया है तथा स्वास्थ्य टीम नगर के प्रत्येक वार्ड में पहुंच कर पता लगा रही है तथा ऐसे मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा । हालांकि कुछ मरीज इस बीमारी के सामने आये हैं हमनें सभी लोगों से इस बीमारी से निपटने सुझाव दिए हैं कि वह पीने योग्य पानी को उबालकर पिये एवं अपने परिवार के लोगों को भी उबाल कर पानी पिलाये हमने कुछ वार्डों से पीने के पानी के नमूने लेकर भी जांच के लिए भेजे हैं । हमनें लोगों से अपील की है वह सावधानी बरतें तथा बीमारी होने पर तत्काल अस्पताल आकर उपचार कराये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811