-48 घंटे के अंदर चोरी गई बाइक बरामद कर चोरों को छिंदवाड़ा जिले से किया गिरफ्तार
रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
कुछ दिन पूर्व सतलापुर थाने के राहुलनगर क्षेत्र से एक बाइक चोरी हो गई थी। सतलापुर पुलिस ने इस मामले को महज़ 48 घंटों के अंदर ही सुलझाकर चोरों को गिरफ्तार करने व बाइक बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने में सतलापुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय त्रिपाठी, उप निरीक्षक आर.पी. गोहे, प्रधान आरक्षक वरुण, आरक्षक दिनेश यादव, आरक्षक अशोक शिवहरे की सराहनीय भूमिका रही है।
सतलापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 15 अप्रैल 22 को फरियादी राजेश पिता तुलसीराम अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी पंचमुखी के पास राहुलनगर थाना सतलापुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाईकिल एमपी40 एमडब्ल्यू 5999 टीवीएस कंपनी की कीमती लगभग चालीस हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 79/22 धारा 379 आईपीसी का दर्जकर विवेचना में लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाहन चोरी रोकने एवं चोरी गए वाहन की बरामदगी हेतु दिशा निर्देश दिये गए हैं। जिसके तारतम्य में थाना सतलापुर से चोरी की मोटर सायकल को बरामद करने में टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास लगातार पूछताछ करने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राहुल नागवंशी नाम का पूर्व चोर जो राहुल नगर सतलापुर से वर्ष 2018 से नहीं दिखा था। घटना दिनांक को घटना स्थल के आसपास देखा गया था। संदेही राहुल के द्वारा चोरी करने का पूर्ण रूप से संदेह होने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी द्वारा थाने से विशेष टीम जिसमें उप निरीक्षक आर.पी. गोहे एवं आरक्षक दिनेश यादव को संदेही की तस्दीक हेतु जिला छिंदवाड़ा भेजा गया। वहां पहुंचकर संदेही के निवास पर दबिश देकर राहुल नागवंशी के कब्जे से उक्त चोरी गई मोटर सायकल बरामद कर आरोपी राहुल नागवंशी पिता जसवंत नागवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम छाबडा बिजोरी थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपने साथी सुनील पिता मुकामसिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारी थाना जोबट जिला अलीराजपुर हाल राहुल नगर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल गोहरगंज में भेजा गया हैं।
आदतन अपराधी हैं गिरफ्त में आए चोर-
आरोपी राहुल राजपूत पिता जसवंत सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी छाबड़ा बिजोरी थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के विरुद्ध पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। जिनमें थाना मंडीदीप में 2 मामले जिनमें एक अपराध क्रमांक 27/16 धारा 379 आईपीसी, दूसरा अपराध क्रमांक 645/16 धारा 34(2) आबकारी एक्ट और दो मामले थाना सतलापुर में जिनमें अपराध क्रमांक 173/16 धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी व अपराध क्रमांक 79/22 धारा 379 आईपीसी का मामला दर्ज है। वहीं इसके साथी सुनील पिता मुकाम सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना जोबट जिला अलीराजपुर हाल मुकाम राहुलनगर सतलापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 79/22 धारा 379 आइपीसी का मामला दर्ज किया गया है।