रानी दुर्गावती अनुसूचित जनजाति छात्रावास की प्राचार्य ने शराब दुकान को हटाने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सी एल गौर
रायसेन। जिला मुख्यालय स्थित नगर के वार्ड क्रमांक 4 के तहत आने वाले सांची मार्ग के पास रानी दुर्गावती अनुसूचित जनजाति छात्रावास है जहां सैकड़ों छात्राएं छात्रावास में निवास कर रही हैं इसी के पास अभी कुछ दिन पूर्व आवकारी विभाग द्वारा शराब की दुकान खुलवा दी गई है जिससे छात्रावास के स्टाफ कर्मचारियों एवं छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इसके विरोध स्वरूप मंगलवार को रानी दुर्गावती छात्रावास की प्राचार्य श्रीमती ममता यादव के नेतृत्व में एक लिखित ज्ञापन कलेक्टर अरविंद दुबे को दिया गया
है, जिसमें कहा गया है कि छात्रावास के पास ही शराब दुकान खोलवा दी गई है जिसके कारण छात्राओं को परेशानी हो रही है क्योंकि असामाजिक तत्व शराब दुकान के आसपास घूमते रहते हैं आता अनैतिक कार्य होते हैं। प्राचार्य श्रीमती यादव ने ज्ञापन में दर्शाया है कि शराब दुकान को छात्रावास के पास से हटाकर कहीं दूर ले जाकर खुलवाया जाए जिससे छात्रावास की छात्राओं को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े उन्होंने कलेक्टर श्री दुबे से सांची मार्ग के पास खोली गई शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए आग्रह किया है ज्ञापन देते समय छात्रावास की प्राचार्य श्रीमती ममता यादव एवं शिक्षिका श्रीमती श्रीवास्तव एवं समाजसेवी मनोज कुशवाह भी मौजूद रहे।
Post by-Deepak Kankar