सी एल गौर रायसेन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर घर जनसंपर्क अभियान के दौरान रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक एक नरापुरा में मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे संपर्क किया एवं आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जन-जन के नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाकर लोकसभा में भेजने का निवेदन मतदाताओं से किया।
इस मौके पर मतदाताओं ने भी दिल से मतदान करने का भरपूर भरोसा भाजपा नेताओ को दिलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरद्रसिंह कुशवाह, जिला महामंत्री राजेश पंथी, नगर भाजपा अध्यक्ष जीतू आदित्य शर्मा, दुष्यंत रिछारिया, सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अब लगातार नगर के सभी वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर संपर्क करेंगे । अबकी बार 400 पर फिर तीसरी बार मोदी सरकार का नारा बुलंद करते हुए भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता वार्डों में मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं।