सॉची में मरीजों के परिजनों के विश्राम हेतु निर्मित कक्ष का किया लोकार्पण
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह द्वारा सॉची स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधायक निधि से स्वीकृत पॉच लाख रू की लागत से मरीजों के परिजनों के विश्राम हेतु नवनिर्मित विश्राम कक्ष का लोकार्पण किया गया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलामतपुर हेतु एम्बुलेंस का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही 11 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मरीजों के परिजनों हेतु विश्राम कक्ष तैयार होने से, परिजनों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एम्बुलेंस की सौगात दी गई है। जिससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा तथा समय पर उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, एसडीएम श्री एलके खरे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा डॉ जयप्रकाश किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।