मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम मुड़िया खेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को दिल्ली से तीन सदस्य टीम निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा परखा गया। इस दौरान अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से जानकारी लेते हुए पूछा गया कि आपको स्वास्थ्य केंद्र में इलाज मिल रहा है कि नहीं मिल रहा , दवाइयां समय पर मिलती है कि नहीं मिलती, वही टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुरेश यादव से बातचीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। पूछा गया कि अस्पताल में कितनी जांचे होती है। प्रतिदिन कितने मरीज अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं। अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई निरीक्षण दिल्ली से आए वेब इनफॉरमेशन मैनेजर डॉक्टर रघुराम राव एडीडीजी और नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर टीम में डॉक्टर प्रकामय गुप्ता डॉक्टर निकिता मिश्रा जिले के सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री डीएचओ डॉक्टर यशपाल बाल्यान, डीपीएम शिखा, डीआर डॉ आरती , डीपीएम डॉक्टर शिखा सांची सीबीएमओ डॉक्टर स्मृति चौहान डॉक्टर पीयूष गुप्ता बीपीएम अंजू बलवंशी सहित स्वास्थ केंद्र के प्रभारी मेडिकल अधिकारी डॉक्टर सुरेश यादव मौजूद रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post
सप्त दिवसीय हनुमत शिव पंचायत, प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा प्रवचन का आयोजन,कलश यात्रा निकली
Next Post