Let’s travel together.

राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर जैसे ही उतरा, पहुंच गई चुनाव आयोग की जांच टीम…फिर चला तलाशी अभियान

0 438

लोकसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही सभी पार्टियों के वरिष्ट नेताओं ने जनता के बीच जाना तेज कर दिया है. राहुल गांधी इस बार भी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड से चुनावी मैदान में हैं. आज राहुल गांधी का वायनाड दौरा था, जिससे पहले वे तामिलनाडू के नीलगिरी में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली. अधिकारियों ने मीडिया को बताया की हेलिकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर की छानबीन की है.

नीलगिरी के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे जहां राहुल गांधी ने गाड़ी के सनरूफ से निकल लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए रोड शो किया. इस दौरान राहुल ने वहां मौजूद जनता से कहा कि वायनाड की जनता हर बार मुझे जो प्यार और अपनापन देती है, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. वायनाड का हर एक शख्स मेरा परिवार का हिस्सा है.

“परिवार में राय अलग हो जाती है”

राहुल गांधी ने कहा कि कई बार एक परिवार में भाई-बहनों के बीच कई मुद्दों पर राय अलग हो जाती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं हुआ कि वे एक-दूसरे से प्रेम नहीं करते, एक-दूसरे की इज्जत या परवाह नहीं करते. राजनीति का पहला कदम ही एक-दूसरे को सम्मान देना है.

जांच पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राहुल गांधी अभिषेक बनर्जी के हेलीकाप्टर की जांच की जा रही है, हमें कोई ऐतराज नहीं. पीएम मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जाए. सबको समान तरीके से ट्रीट किया जाए.”

चुनावों में हेलीकॉप्टरों की पड़ताल

हेलीकॉप्टरों की पड़ताल के बारे में कुछ भी नया नहीं है, जैसा कि TMC नेता अभिषेक बनर्जी के मामले में हुआ था. चुनाव से पहले ईसीआई द्वारा सभी डीएम/एसपी को हवाई क्षेत्रों/हेलीपैडों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया था. इस तरह की तलाशी पूरे देश में सार्वजनिक और निजी दोनों हवाई क्षेत्रों में हो रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई मार्ग के जरिए प्रलोभन न दिए जाएं.

समीक्षा के दौरान आयोग ने हमेशा इस बात पर जोर दिया था कि परिवहन के सभी साधनों पर बहु-आयामी निगरानी होगी. सड़क परिवहन के लिए चेक पोस्ट और नाका, तटीय मार्गों के लिए तट रक्षक और डीएम और एसपी के साथ-साथ हवाई मार्गों के लिए एजेंसियों के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों और गैर निर्धारित उड़ानों की जांच भी होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811