कार में गैस भरते समय हुआ हादसा,बड़ी घटना टली
बेगमगंज रायसेन से शरद शर्मा
रायसेन। बेगंमगंज के चोर बावड़ी मोहल्ले में मारुति 800 में आग लग गई।बताया जा रहा है किकार में गेस भरते समय यह हादसा हुआ है। कार जलकर खाक हो गई है।आग इतनी भीषण थी किपास में खड़े ट्रैक्टर और मारुति ओमनी वेन भी चपेट में आ गए। आये ।सुरक्षा को ले लाइट काट दी गई ।लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया गया ।कुछ लोग भी आग की चपेट में आ गए जिन्हें बेगमगंज अस्पताल में भर्ती किया गया है।