Let’s travel together.

ईरान ने इजराइल से बदला लेने की खाई कसम, इन 9 घातक ब्रह्मास्त्रों से करेगा वार!

0 65

1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर हमला किया था. इस अटैक में कई ईरानी कमांडर की मौत हुई. मगर इजराइल का यही हमला अब पूरे अरब वर्ल्ड को महाजंग में झोंक सकता है. आशंका तो ये भी जतायी जा रही है कि अरब के साथ-साथ अफ्रीका में भी बारूदी भूचाल आ सकता है क्योंकि ईरान ने इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. किन हथियारों से इजरायल पर हमला होगा. कहां होगा, कैसे होगा, ये सारा प्लान ईरानी सेना ने तैयार कर लिया है.

हैरान करने वाली बात ये है कि इजराइल के खिलाफ युद्ध में ईरान अकेला नहीं, बल्कि तमाम प्रॉक्सी संगठनों के लाखों सैनिकों के साथ उतरेगा तो क्या रईसी के प्रतिशोध से इजराइल का वजूद मिटना तय है. ईरान की राजधानी तेहरान से तेल अवीव की दूरी करीब 2000 किलोमीटर है. ऐसे में इजराइल पर ताबड़तोड़ प्रहार करने के लिए ईरान ने 9 घातक ब्रह्मास्त्रों को वॉर जोन में उतारने की तैयारी कर ली है.

कौन-कौन से हथियार हैं शामिल?

ईरान की पहली घातक मिसाइल सेज्जिल है जिसकी मारक क्षमता 2000 से 2500 किलोमीटर है. ये मिसाइल मैक-12 यानी 15000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अटैक कर सकती है.वहीं ईरान का दूसरा ब्रह्मास्त्र खैबर मिसाइल है, जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है. ये मिसाइल मैक-5 यानी 6000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टारगेट पर धावा बोलती है. तीसरी मिसाइल इमाद है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है, ये मिसाइल मैक-7 यानी 8643 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरती है. ईरान का चौथा ब्रह्मास्त्र शाहाब-3 है, जिसकी रेंज 2 हजार किलोमीटर है, ये मिसाइल मैक-7 की रफ्तार से पिन प्वाइंट अटैक करती है.

दहल जाएगा इजराइल

इजराइल को दहलाने वाली पांचवीं मिसाइल का नाम गदर है. गदर मैक-9 की रफ्तार से 9000 किलोमीटर तक विध्वंसक प्रहार कर सकती है. पवेह ईरान की छठी मिसाइल है, यह एक शॉर्ट रेंज क्रूज मिसाइल है. पवेह की मारक क्षमता 1650 किलोमीटर है और इसकी रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटे है. रईसी के सातवें ब्रह्मास्त्र का नाम फतह-2 है, जो कि एक हाइपरसोनिक मिसाइल है. फतह-2 मिसाइल की रेंज 1400 किलोमीटर है और ये मैक-5 यानी 6000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अटैक करती है. ईरान की आठवीं मिसाइल खैबर शेकन है, जो कि 1500 किलोमीटर तक तबाही मचा सकती है. इसकी रफ्तार 5000 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा इजराइल में बारूदी भूचाल लाने के लिए ईरान की नौवीं मिसाइल हज कसैम है, जो मैक-5 की रफ्तार से 1400 किलोमीटर तक के इलाके को दहला सकती है.

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल के किए गए हवाई हमले में ईरान का वाणिज्य दूतावास पूरी तरह से बर्बाद हो गया, इतना ही नहीं इस हमले में दो ईरानी जनरल के अलावा 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 7 ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड, 4 सीरियाई और 1 हिजबुल्लाह मिलिशिया सदस्य थे. ईरानी कमांडर के अंतिम संस्कार के दौरान ईरान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बघेरी ने इजराइल से अपने बदले की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इजराइल के किए गए इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान तय करेगा कि बदला लेने के लिए कब और कैसे ऑपरेशन करना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811