सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल। 92.7 बिग एफएम रेडियो द्वारा होटल प्राइड कोलार रोड में की बिग मेमसाब सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जिसमे भोपाल शहर की महिलाओं ने अपने हुनर से जीता भोपाल का दिल, बहुत ही कड़े मुकाबले के बाद अंततः श्रीमती श्रद्धा नायर ने पहना बिग मेमसाब सीजन 5 का ताज।

उक्त जानकारी देते हुए बिग एफएम 92.7 रेडियो चैनल के रीजनल हेड दानिश कुरेशी ने बताया कि भोपाल की प्रतिभाशाली महिलाओं के लिए हर साल की तरह 92.7 बिग एफएम इस बार लेकर आया स्वर्णप्रभा ज्वेलर्स प्रेजेंट्स बिग मेमसाब सीजन 5 बिग मेमसाब में भोपाल की महिलाओं के लिए सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग जैसे फील्ड में टैलेंट दिखाने का सबसे बड़ा मंच है । इस बार लगभग 800 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। बिग एफएम की टीम ने भोपाल की विभिन्न सोसाइटीज में जाकर ऑडिशन भी लिए और सेमी फिनाले से होते हुए ग्रैंड फिनाले मे लगभग 60 महिलाओं मे अपनी जगह बनाई। जिसमे श्रीमती श्रद्धा नायर ने बिग मेमसाब का ख़िताब अपने डांसिंग और मॉडलिंग के दम पे जीता। जिन्होंने हर राउंड मे सबको कड़ी प्रतिस्पर्धा दी।

बिग मेमसाब की सिंगिंग केटेगरी की विजेता रही श्रीमती किरण गेहलोत, डांसिंग की श्रीमती भूमिका तनवानी और मॉडलिंग की विजेता बानी श्रीमती भाविका गगनगवानी । बिग मेमसाब सीजन 5 मे राज्य मंत्री कृष्णा गौर मुख्य अतिथि रही जिन्होंने महिलाओं का हौसला बढ़ते हुए कहा की सिर्फ महिलाओं के विकास का ही नहीं बल्कि महिलाओं के नेतृत्व मे विकास का प्रतीक है। वही एडिशनल चीफ सेक्रेटरी फॉर फ़ूड, सिविल सप्लाइज, कंस्यूमर प्रोटेक्शन, स्पोर्ट्स और युथ अफेयर्स स्मिता भरद्वाज विशिष्ठ अतिथि के रूप मे महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देने पहुंची और कहा कि बिग मेमसाब का मंच वीमेन एम्पावरमेंट के साथ घर, परिवार काम और अपने हुनर को जीने का सच्चा उदाहरण है। कार्यक्रम मे नंदिता नायर और फराह अनवर मॉडलिंग केटेगरी में कोपल तिवारी और सुरेखा कांबले ने सिंगिंग केटेगरी में साथ ही डांसिंग केटेगरी कत्थक नृत्यांगना आकृति जैन ने निर्णायक की भूमिका अदा की कार्यक्रम में अमित वाधवा ने नारी शक्ति पर बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम में एंकर की भूमिका आर जे पीहू तथा आर जे नैनी ने शानदार तरीके से की बिग एफएम के रीजनल हेड दानिश कुरैशी ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।