सागर से 61 बसे और 200 कारों से 4000 श्रद्धालु जायेंगे
सागर।कुंडलपुर में 16 अप्रैल को होने वाले आचार्य पदारोहण महा महोत्सव मैं 150 से अधिक मुनि महाराज और आर्यिकाएं पहुंच चुके हैं। 9 अप्रैल को भावी आचार्य समय सागर महाराज का ससंघ मंगल प्रवेश पटेरा से दोपहर में 3 बजे हो रहा है देशभर से उनके भक्त अगवानी में पहुंच चुके हैं सागर नगर से 61 बसे और 200 कारो को लेकर सुबह 6 बजे रवाना हो जाएगी।
जैन पंचायत सभा सागर के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया नगर के सभी मंदिरों से समाज के लोगों को कुंडलपुर पहुंचने के लिए 61 बसे ले जाने के लिए सभी प्रमुख लोगों ने अपनी ओर से निशुल्क व्यवस्था की है।
सागर के अलावा इंदौर, उज्जैन, बागीदौरा, भोपाल, विदिशा, बीना, खुरई, गुना, गंजबासौदा, बंडा, शाहपुर, देवरी, महाराजपुर रहली, गढ़ाकोटा, दमोह, जबलपुर, शहपुरा, कटनी, सतना, आदि स्थानों से 2 सौ से अधिक बसो और 2000 से अधिक कारों द्वारा श्रद्धालु कुंडलपुर पहुंच रहे हैं आगवानी दोपहर 2.30 बजे से पटेरा से शुरू होगी। पूरा मुनि संघ और आर्यिका संघ कुंडलपुर के बाहर आकर के अगवानी करेगा। आगवानी में दिव्य घोष, हाथी, घोड़े, अखाड़े, बग्गी, ढोल-नगाड़े आदि भी रहेंगे महिला मंडल ड्रेस कोड मैं रहेगी और पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में टोपी लगाकर के चलेंगे। कुंडलपुर कमेटी भी भव्य अगवानी की व्यवस्था बनाने में लगी हुई है गर्मी के मौसम को देखते होंगे रास्ते में ठंडा पेय पदार्थ और शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है। 9 अप्रैल को ही निर्यापक मुनि श्री वीरसागर महाराज ससंघ एक माह के लगातार पद बिहार में 800 किमी चलकर पुणे से कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। जबकि मुनि श्री निर्वेग सागर महाराज छत्तीसगढ़ से बिहार करते हुए 9 अप्रैल को पहुंच रहे हैं। मुनि श्री पदम सागर मुनि श्री सुब्रत सागर मुनि श्री शाश्वत सागर महाराज का प्रवेश होगा इसके अलावा 6 आर्यिका संघ आर्यिका गुरुमतिजी,आर्यिका दृढमतिजी,आर्यिका गुणमतिजी,आर्यिका अकंपमतिजी,आर्यिका अनंतमतिजी,आर्यिका आदर्शमतिजी कुल 81 माताजी का संघ भी प्रवेश करेगा।
9 अप्रैल को लगभग 105 मुनि और आर्यिकाओं का कुंडलपुर में एक साथ प्रवेश होगा। तीन मुनि संघो का सागर जिले में हो रहा है बिहार मुंबई से बिहार कर कुंडलपुर पहुंच रहे म्युनिसिपल अक्षय सागर 9 अप्रैल को बैदवारा रहली, इंदौर से मुनि श्री विमलसागर महाराज गढाकोटा मैं, एलोरा महाराष्ट्र से विहार कर रहे मुनि श्री दुर्लभ सागर महाराज की बलेह में आहारचर्या संपन्न होगी दोपहर बाद कुंडलपुर की ओर बिहार करेंगे तीनों संघों के 12 अप्रैल को प्रवेश होने की संभावना है।