Let’s travel together.

इस्तीफा देते ही पार्टी ने निकाला, तेजी देखकर अच्छा लगा… संजय निरुपम का कांग्रेस पर पलटवार

0 52

संजय निरुपम पर कांग्रेस विरोधी बयानबाजी और गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संजय निरुपम को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बाद गुरुवार सुबह निरुपम ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए हमला किया है. उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी से जैसे ही इस्तीफा दिया वैसे ही उन्हें निकाला गया है. कांग्रेस की तेजी देखकर अच्छा लगा है.

संजय निरुपम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘ऐसा दिखाई देता है कि कल रात पार्टी को मेरा त्यागपत्र मिलने के तुरंत बाद उसने मेरा निष्कासन जारी करने का निर्णय लिया. इतनी तत्परता देखकर अच्छा लगा. बस ये जानकारी साझा कर रहा हूं कि मैं आज साढ़े 11 से 12 बजे के बीच विस्तार से अपनी बात रखूंगा’. संजय निरुपम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

एक्स पर संजय निरुपम ने बदला बायो

कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद संजय निरुपम ने ‘X’ पर अपना बायो बदल लिया. निरुपम ने ‘X’ पर नया प्रोफाइल फोटो अपलोड किया है. निरुपम के खिलाफ कार्रवाई से पहले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया था. उस लिस्ट से भी निरुपम का नाम हटा दिया. साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुधवार को ही पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास किया था.

अविभाजित शिवसेना से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले संजय निरुपम ने साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. निरुपम उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. मुंबई उत्तर से सांसद रह चुके निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को शिवसेना (यूबीटी) के आगे दबाव में झुकना नहीं चाहिए. बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर संजय निरुपम ने टिप्पणी की थी, जो कांग्रेस को नागवार लगी. अब सबकी नजरें संजय के अगले कदम पर टिकी हैं.

बीजेपी नेता संजय निरुपम के विरोध में उतरे

वहीं, संजय निरुपम पर बीजेपी नेता मोहित कंबोज भारतीय ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि संजय निरुपम एक बोझ हैं. आखिरकार कांग्रेस ने उन्हें बाहर निकाल दिया. वे वही हैं जिन्होंने 2019 में मोदी जी और बीजेपी की आलोचना की थी. वे वही हैं, जो हिंदू विरोधी हैं और मुंबई में बीफ पार्टी का आयोजन किया था. अब वे जहां भी जाएंगे, वे सिर्फ बोझ ही रहेंगे. मैं आखिर तक उनका विरोध करूंगा.

उन्होंने अपनी पोस्ट में सीएम एकनाथ शिंदे को टैग किया है. दरअसल, निरुपम के शिंदे गुट में जाने की चर्चा है, लेकिन बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के करीबी नेता मोहित कंबोजल भारतीय निरुपम का विरोध जता रहे हैं. हालांकि ये अलग बात है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने भी निरुपम के लिए बयान दिया था. उनका कहना था कि जो भगवा अपनाने को तैयार है, बीजेपी की विचारधारा अपनाने को तैयार है, मोदी जी पर विश्वास है, उसका स्वागत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811