Let’s travel together.
Ad

चार वर्षो से फरार आरोपियो को बम्होरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 41

तारकेश्वर शर्मा रायसेन

पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता एवं आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण निर्विघ्न संपन्न कराने के मद्दे नजर संपूर्ण रायसेन जिले फरार, इनामी ,स्थाई वारंटीओं इत्यादि आरोपियों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी है। आरोपियों की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा सम्पूर्ण जिले के थानों को दिनांक 01/04/24 की रात्रि में कॉम्बिंग गस्त कर वृहद स्तर पर संपूर्ण रायसेन जिले की पुलिस को अधिक से अधिक अपराधियों की धरपकड़ एवं कार्यवाही इत्यादि के निर्देश दिए गए थे ।
इसी क्रम में एसडीओपी सिलवानी अनिल मौर्य के दिशानिर्देशन में
थाना प्रभारी बम्होरी आर के चौधरी के प्रयासो से पुलिस स्टाफ उप निरीक्षक अमर सिंह धाकड़ सहायक उप निरीक्षक दिनेश झरबडे प्रधान ,पांडे,आरक्षक जितेंद्र, गौरव संदीप एवं सचिन के काफी प्रयासों उपरांत माननीय न्यायालय बरेली के प्रकरण में विगत 04 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विमलेश यादव पिता करण सिंग उम्र 25 साल निवासी ग्राम करतोली एवम हरिकेश पिता सुरेश यादव उम्र 23 साल निवासी करतोली एवं दो अन्य गिरफ्तारी वारंट तामील करने में सफलता प्राप्त की काम अगस्त के दौरान संपूर्ण रायसेन जिले में वृहद स्तर पर सघन अभियान चलाया गया जिसमें काफी संख्या में अपराधियों को प्रत्येक थाना स्तर पर गिरफ्तार किया गया है संदिग्ध वाहनों की चेकिंग गुंडा बदमाशों की चेकिंग रात्रि काम में अगस्त के दौरान की गई गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय बरेली पेश किया जाएगा । उक्त फरार आरोपी पुलिस की निगाहों से बचकर विगत 4 वर्षों से लुका छुपी का खेल खेलते हुए इधर-उधर रह रहे थे जिन्हें काम में अगस्त के दौरान बम्होरी पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक रायसेन ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी भयमुक्त,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य अपराधिक किस्म के व्यक्तियों एवं अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811