सिंगरौली। प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत में पदस्थ पंचायत समन्वयक अधिकारी को रीवा लोकायुक्त ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञात हो कि पंचायत समन्वयक अधिकारी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि स्वीकृत करने के लिए फील्ड निरीक्षण के मामले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। हालांकि कार्रवाई पूरी होने के बाद पंचायत समन्वयक अधिकारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है ..