Let’s travel together.

कलेक्टर साहब..अभी मैं जिंदा हूँ शिव’राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार पटवारी का कारनामा..

0 1,074

जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर कर दिया जमीन का नामांतरण..

विजय सिंह राठौर रायसेन

अबतक आपने भ्रष्ट तहसीलदार और पटवारियों के भ्रष्टाचार करने के अनेक खबरें पढ़ी होगी। रायसेन जिले से शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार पटवारी का अनोखा कारनामा सामने आया है। यहां भ्रष्ट तहसीलदार पटवारी ने 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन का नामांतरण कर दिया गया। मामला रायसेन जिले के कस्बा देवरी तहसील का है। अब किसान भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन 181 और रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपकर मृत बताने वाले राजस्व विभाग के तहसीलदार, राजस्व कर्मचारियों हल्का पटवारी पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।

– जिले के कस्बा देवरी तहसील सर्किल के बींझा गांव के निवासी 70 वर्षीय लकवा ग्रस्त बुजुर्ग भगवत सिंह हरिजन को प्रशासन के दस्तावेज में मृत घोषित करने के मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे को फरियादी ने 2 फरवरी को जनसुनवाई में शिकायत की थी लेकिन आज 20 दिन बीत जाने के बाद मीडिया के दखल के बाद मजबूरी में अब जाकर आज कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत पर रायसेन कलेक्टर गंभीरता दिखाने की जगह फरियादी को एसडीएम कोर्ट में मामला दर्ज कराने का मशवरा देते नजर आए। वही जिंदा व्यक्ति के फर्जी म्रत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अब तक कोई एक्शन नही लिया हैं। जबकि गरीब गंभीर बीमारी से ग्रस्त वृद्ध हरिजन की करीब 9 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी से हुए नामांतरण के बाद अन्य ग्राहक को रजिस्ट्री भी कर दी गई। फौती नामांतरण भी कर दिया है। जबकि नामांतरण के लिए लगने वाले दस्तावेज भी नहीं लगाए गए। यह आरोप लगाते हुए इस धोखाधड़ी के विरोध में फरियादी किसान भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपकर बुजुर्ग लकवा ग्रस्त किसान भगवत सिंह को मृत बताने वाले राजस्व विभाग के तहसीलदार राजस्व कर्मचारियों हल्का पटवारी पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।

बुजुर्ग भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर अरविंद दुबे को दिए गए आवेदन के हवाले से बताया कि बीझां निवासी उसके चाचा शिशुपाल सिंह ने तहसीलदार देवरी छोटेलाल गिरी गोस्वामी और पटवारी मनोज श्रीवास्तव द्वारा शिशुपाल से मोटी रकम लेकर जीवित बड़े भाई भगवत सिंह को सरकारी रिकार्ड में मृत बताकर उसके छोटे भाई शिशुपाल के नाम फौती नामांतरण कर 9 एकड़ जमीन नाम कर दी है।गजेंद्र सिंह ने इस नामांतरण को निरस्त कर फर्जी नामांतरण करने वाले राजस्व अधिकारियों पटवारी मनोज श्रीवास्तव के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। गजेंद्र सिंह ने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक लकवाग्रस्त बुजुर्ग भगवत सिंह को शिकायतों के बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण भटक रहा है। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री राजस्व मंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।


कैसे किया फर्जीवाड़ा….
देवरी तहसील के बींझा निवासी भगवत सिंह उर्फ बाबूलाल लोधी की 9 एकड़ कृषि भूमि खसरा क्रमांक 204 रकबा 2.667 हैक्टेयर राजस्व प्रकरण में पटवारी हल्का तनम्बर 23 दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811