Let’s travel together.
Ad

एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर, भाई पर मढ़ दिए बदायूं मर्डर केस के सारे आरोप

0 48

बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली की एक पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया है. उससे पुलिस ने कई सवाल किए. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में जावेद ने उस दिन मर्डर वाले घर के नीचे होने से इनकार किया. कहा कि वो दुकान बंद करके सीधे अपने घर चला गया था. जावेद ने दोनों बच्चों की हत्या का आरोप अपने ही भाई पर मढ़ दिया, जो कि पहले ही पुलिस एनकाउंट में मारा जा चुका है.

जावेद ने कहा कि साजिद ने मुझे कुछ नहीं बताया था कि वो संगीता के घर क्यों जा रहा है. साजिद ने जो किया है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है. साजिद मेरा भाई है लेकिन वो मुझे कुछ नहीं बताता था. वो कभी-कभी छोटी बात लोगों से लड़ाई तो कर लेता था. बाकी वो इतना बड़ा कांड कर देगा, इसका मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. जावेद ने सरेंडर करने की वजह भी पुलिस को बताई. कहा कि बदायूं मर्डर केस में मेरा भी नाम आ रहा था. मैं डर गया था. इसलिए दिल्ली चला गया. लेकिन तब एक जानकार ने मुझे समझाया कि अगर मैंने सरेंडर नहीं किया तो साजिद की तरह मेरा भी एनकाउंटर हो जाएगा.

देर रात किया जावेद ने सरेंडर

बता दें, मंगलवार को दो बच्चों आयुष और अहान की हत्या के बाद पुलिस ने साजिद को तो एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन जावेद मौके से फरार था. उसने देर रात बरेली की एक पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया. सरेंडर से पहले जावेद का एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया. वीडियो में जावेद ने कहा कि उसका इस हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है. जो कुछ भी किया साजिद ने ही किया है. जावेद ने कहा, ”मैं पहले ही सरेंडर के लिए बदायूं जा रहा था. लेकिन वहां बहुत सारी पब्लिक थी. इस डर से मैं दिल्ली चला गया. फिर वहां से बरेली आया. यहां मैं सरेंडर करने ही आया हूं. मैं चाहता हूं कि मुझे पुलिस को सौंप दिया जाए.”

‘मुझे मैसेज से पता चला मर्डर का’

जावेद ने कहा, ”जिस घर में मर्डर हुआ, उनसे हमारे बहुत ही अच्छे ताल्लुकात हैं. मुझे नहीं पता कि साजिद ने ऐसा क्यों किया. मुझे खुद इस बारे में बाद में पता चला. मुझे मोबाइल पर मैसेज मिले कि साजिद ने कांड कर दिया है. जिसके बाद से मैं डर गया. अब आप लोगों के ऊपर है. चाहे तो मुझे मार दो या पुलिस के हवाले कर दो.”

फिलहाल जावेद पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ जारी है. तो वहीं, मृतक बच्चों के परिवार का कहना है कि जावेद भी साजिद के साथ ही मर्डर वाले दिन उनके घर आया था. मृतक आयुष और अहान की मां ने संगीता ने बताया, ”जावेद भी उस रोज उनके घर आया था. हालांकि, वो गेट के बाहर ही खड़ा था. साजिद ने मुझसे पांच हजार रुपये मांगे. जैसे ही मैं कमरे में पैसे लेने गई तो साजिद मेरे बच्चों को छत पर ले गया. बाद में उसने मेरे बच्चों को मार डाला.” फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ कर रही है. आगामी कार्रवाई मामले में जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811