Let’s travel together.

पानी का संकट गहराया तो कलेक्टर ऑफिस के गेट पर बैठी महिलाएं

0 514

– वार्ड 31 की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय के गेट पर धरना दिया

– पाइप लाइन न बिछाने से परेशान

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी में गर्मी आते ही कई वार्डों में पानी का संकट गहराने लगा है। मंगलवार को वार्ड 31 की महिलाओं ने अपने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय के गेट पर धरना दे दिया। महिलाओं का कहना था कि उनके वार्ड में वह पीने के पानी को लेकर परेशान हैं। वार्ड में उनकी कॉलोनी में अभी तक पानी की लाइन नहीं डाली गई है। वह टैंकरों से पानी खरीदकर पानी पी रही हैं। नगर पालिका को कई बार आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वार्ड 31 की महिलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर हंगामा किया और कलेक्टर के ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गईं। आप पार्टी की कार्यकर्ता रंजीता देशपांडे ने बताया कि वार्ड क्रमांक 31 के अंतर्गत बाजपेई का बगीचा क्षेत्र में उनके चारों ओर से सिंधु जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाई गई है परंतु वहां से 200 मीटर की दूरी तक पानी की पाइप लाइन पहुंचाना नगरपालिका मुनासिब नहीं समझ रही है। जबकि 70 घर ऐसे हैं जिन्हें खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है पीने की पानी की व्यवस्था को लेकर उन्हें हर दिन कहीं ना कहीं बोरवेल पर जाकर पानी भर के लाना पड़ता है।
अपनी समस्या लेकर पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौके पर आए और नगर पालिका के सीएमओ को बुलाया। कलेक्टर ने बताया कि अमृत एक के तहत आने वाली कालोनियों में ज्यादातर सिंध जलावर्धन योजना के तहत पानी पहुचाया जा चुका है। वार्ड नंबर 31 का कुछ हिस्सा अमृत 2 में आता है फिर भी नगर पालिका को निर्देशित किया है अगर वैध कॉलोनी होगी और दूरी कम होगी तो जल्द ही समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811