इंदौर। नया साल शुरू हो चुका है। बीते साल कई बॉलीवुड सितारे शादी के बंधन में बंधे। परिणीति चोपड़ा, अरबाज खान, अथिया शेट्टी, केएल राहुल समेत कई सितारों ने अपना हमसफर चुना। वहीं, अब कई ऐसे सितारें हैं, जो इस साल शादी करने वाले हैं। ये सितारे पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फेमस कपल रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। इनके साथ ही हम आपको बॉलीवुड के पॉपुलर कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी
बाॅलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी इस साल शादी कर सकते हैं। 22 फरवरी को कपल सात फेरे लेने जा रहे हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, जो कि गोवा में होगी।
आयरा खान और नुपुर शिखरे
आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। बताया जा रहा है कि कपल 3 जनवरी 2023 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। हाल ही में कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत हुई है।
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ
बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ इस साल शादी कर सकते हैं। बीते साल अरमान ने आशना को सरप्राइज प्रपोजल दिया था। अब ये कपल सात फेरे लेंगे।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपना रिश्ता कंफर्म किया है। ऐसे में दोनों की शादी को लेकर की खबरें सामने आ रही हैं। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इस साल शादी कर सकते हैं।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ
अदिति राव हैदरी पिछले काफी समय से तमिल स्टार सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। दोनों कई बार एक साथ स्पाॅट हो चुके हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। बताया जा रहा है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम पिछले काफी समय से साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ रहा है। कई बार दोनों को साथ में वेकेशन पर जाते हुए भी स्पॉट किया गया है। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है। कहा जा रहा है कि कपल इस साल शादी कर सकता है।