Let’s travel together.

दो माह से लापता छात्र प्रांजल की हत्या,आपसी विवाद के बाद सहपाठियों ने की हत्या

0 1,392

दो माह तक पुलिस को गुमराह करते रहे हत्यारे छात्र

-परिजनों ने हत्यारो के घरो पर बुलडोज़र चलाने की मांग की

राजेश रजक देवरी रायसेन

एक पुत्र की गायब होने की शिकायत पर कार्यवाही न होने के कारण माता-पिता थाने के सामने धरना देकर बैठे । पुत्र के गायब होने की रिपोर्ट के बाद भी पुलिस नही ढूढ पाई । जबकि छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल के छात्रों से हुआ था विवाद । पुलिस ने मृतक छात्र का सिर ,हड्डियां ,कपड़े वरामद किये और नाबालिक आरोपियों को हिरासत में लिया । लेकिन पुलिस यह नही बता रही कि कितने छात्र इस हत्याकाण्ड मे शामिल थे।जब हिरासत मे छात्रों ने हत्या करना स्वीकार किया तो फिर हत्या कब कहा और कैसे की।

– रायसेन जिले के नगर देवरी में 2 महीने से नाथ परिवार का चिराग लापता था जिसके लिए देवरी थाना प्रभारी से लेकर अधीक्षक तक गुहार् लगा चुके थे । लेकिन अभी तक प्रांजल नाथ का नहीं लगा सकी थी पुलिस । बही प्रांजल नाथ के माता-पिता देवरी थाने के सामने धरने पर बैठ गये है और उनका कहना कि जब तक हमारे बच्चे का पता नहीं लग जाता जब तक यह धरना चलता रहेगा उनके साथ में देवरी नगर के कई नागरिक भी बैठे हुए हैं ।

प्रांजल नाथ के चाचा चेतन नाथ ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये है और कहा है कि पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है वहीं हमने पुलिस को जो भी सवूत दिए हैं उस पर पुलिस प्रशासन कोई भी गंभीरता से जांच नहीं कर रही है पुलिस की धीमी जांच पर भी देवरी नगर के लोगों ने कई आरोप लगाये है ।

रहवासियों का कहना हे कि पुलिस प्रशासन 2 महीने से क्या कर रही है जो एक बच्चे का पता नहीं लग पा रही है अगर पुलिस प्रशासन एक हफ्ते के अंदर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाती है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन देवरी में किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी क्योंकि बार-बार पुलिस प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेने के लिए कहा जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे आक्रोशित होकर प्रांजल नाथ के माता-पिता धरनें पर बैठ गये थे । पुलिस ने सुराग लगाते हुए उन्ही नाबालिक बच्चों से गहनता से बात की । तव बच्चों ने अपना मुंह खोला और घटना को स्वीकार किया । बही परिजनों आरोपियों के घर बुल्डोजर चलाने की मांग कर रही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811