दो माह तक पुलिस को गुमराह करते रहे हत्यारे छात्र
-परिजनों ने हत्यारो के घरो पर बुलडोज़र चलाने की मांग की
राजेश रजक देवरी रायसेन
एक पुत्र की गायब होने की शिकायत पर कार्यवाही न होने के कारण माता-पिता थाने के सामने धरना देकर बैठे । पुत्र के गायब होने की रिपोर्ट के बाद भी पुलिस नही ढूढ पाई । जबकि छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल के छात्रों से हुआ था विवाद । पुलिस ने मृतक छात्र का सिर ,हड्डियां ,कपड़े वरामद किये और नाबालिक आरोपियों को हिरासत में लिया । लेकिन पुलिस यह नही बता रही कि कितने छात्र इस हत्याकाण्ड मे शामिल थे।जब हिरासत मे छात्रों ने हत्या करना स्वीकार किया तो फिर हत्या कब कहा और कैसे की।

– रायसेन जिले के नगर देवरी में 2 महीने से नाथ परिवार का चिराग लापता था जिसके लिए देवरी थाना प्रभारी से लेकर अधीक्षक तक गुहार् लगा चुके थे । लेकिन अभी तक प्रांजल नाथ का नहीं लगा सकी थी पुलिस । बही प्रांजल नाथ के माता-पिता देवरी थाने के सामने धरने पर बैठ गये है और उनका कहना कि जब तक हमारे बच्चे का पता नहीं लग जाता जब तक यह धरना चलता रहेगा उनके साथ में देवरी नगर के कई नागरिक भी बैठे हुए हैं ।

प्रांजल नाथ के चाचा चेतन नाथ ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये है और कहा है कि पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है वहीं हमने पुलिस को जो भी सवूत दिए हैं उस पर पुलिस प्रशासन कोई भी गंभीरता से जांच नहीं कर रही है पुलिस की धीमी जांच पर भी देवरी नगर के लोगों ने कई आरोप लगाये है ।

रहवासियों का कहना हे कि पुलिस प्रशासन 2 महीने से क्या कर रही है जो एक बच्चे का पता नहीं लग पा रही है अगर पुलिस प्रशासन एक हफ्ते के अंदर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाती है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन देवरी में किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी क्योंकि बार-बार पुलिस प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेने के लिए कहा जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे आक्रोशित होकर प्रांजल नाथ के माता-पिता धरनें पर बैठ गये थे । पुलिस ने सुराग लगाते हुए उन्ही नाबालिक बच्चों से गहनता से बात की । तव बच्चों ने अपना मुंह खोला और घटना को स्वीकार किया । बही परिजनों आरोपियों के घर बुल्डोजर चलाने की मांग कर रही हैं ।