-21 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 600किलो ग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया
-आबकारी विभाग व पुलिस थाना ओबेदुल्लागंज की संयुक्त कार्रवाई
रायसेन। कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त जिला रायसेन श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर ,सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिले में आबकारी वृत्त ओबेदुल्लाहगंज विवेक सक्सेना की एवम थाना ओबेदुल्लागंज की संयुक्त टीम का गठन किया गया l टीम के द्वारा ग्राम सरराई, बिनेका खो , पर दबिश दी गई ।

कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) 34(f)के तहत 04प्रकरण दर्ज किए गए , जिसमे 21 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 600किलो ग्राम महुआ लहान मौके पर मिला जिसे नष्ट किया गया।

महुआ लहान को सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया , संयुक्त टीम का नेतृत्व किया गया सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया की अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग लगातार सक्रिय है और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी