Let’s travel together.

श्रीं हिंदू उत्सव समिति और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र का पुतला दहन कर जताया विरोध

0 73

 

सी एल गौर

रायसेन। सनातन धर्म के प्रति तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदय निधि स्टालिन द्वारा धर्म के प्रति खराब टिप्पणी करने एवं विवादित बयान देने के विरोध में श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित भोपाल सागर चौराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया एवं मुरदाबाद के नारे लगाए।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदय निधि स्टालिन का पुतला बनाकर उसे सड़कों पर घुमाया गया इसके पश्चात उसे लात घुसो से पीटा गया । इसके बाद गुस्साए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुतले का आग लगाकर दहन कर दिया । इसके पश्चात भोपाल मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली के माध्यम से श्री हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पुलिस थाना कोतवाली पहुंचे जहां लिखित में उदय निधि स्टालिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई कराई जाने की मांग की गई।

इस अवसर पर श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी महेश्वरी भाजपा नेता राकेश तोमर, बृजेश चतुर्वेदी, शिवराज सिंह कुशवाह, चंद्र कृष्ण रघुवंशी, राहुल परमार, रवि खत्री, बृज बिहारी मिश्रा, निमित्त चतुर्वेदी, मयंक चतुर्वेदी, जितेंद्र शर्मा, श्याम मोहन चतुर्वेदी, महेश बॉस, कम्मू सेन, सहित श्री हिंदू उत्सव समिति के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811