– स्कूल में कृष्ण मिलन और कंस वध के संबंध में नाटक भी प्रस्तुत किए
– बच्चों ने दी आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र में बुधवार को जन्माष्टमी महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने भगवान कृष्ण व सुदामा आदि का रूप लेकर यहां बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया।
जन्माष्टमी महोत्सव में
प्राथमिक विभाग के छात्रों द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्म , माखन चोर कृष्ण , सुदामा–कृष्ण मिलन और कंस वध के संबंध में नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किये गए साथ ही, बच्चो को भगवान कृष्ण के जीवन से मिली शिक्षाओं की भी जानकारी दी गयी। बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद रहे।