नईदिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज 23 मार्च 2021 को भी सरकारी कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया है. चुनावों के दौरान स्थिर रहने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 85 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 88. 27 प्रति लीटर हो गई है.
देश में 137 दिनों के बाद मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 1.15 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया है.
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861