Let’s travel together.

भाजपा नेता ने की भाजपा नेत्री से ठगी और अनैतिक संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव

0 460

-टिकट की चाहत में पन्ना की भाजपा नेत्री अमिता बागरी हुई ब्लैकमेल की शिकार

पवन देवलिया भोपाल

भाजपा संघठन में नारा लगाया जाता है “गढ़े चलो, बढ़े चलो”…. वर्तमान समय में सत्ता और संघठन के बीच चल रही उठापटक में भाजपा नेता भी अब जल्दबाजी में सब कुछ हासिल करने की जुगत लगा रहें है।

मामला पन्ना जिले का है, जिला भाजपा मंत्री अमिता बागरी जो कि गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की चाहत में वह लंबे समय से ठगी का शिकार हो रही थी।

भाजपा नेत्री अमिता बागरी ने स्वयं आरोप लगाया है कि ग्वालियर डबरा निवासी भाजपा नेता,युवा मोर्चा ग्रामीण का पूर्व जिला महामंत्री कृष्णा गुर्जर ने उनसे विधानसभा का टिकट दिलाने और आयोग में नियुक्ति कराने के एवज में लाखों रुपए की लंबे समय से मांग कर रहा था।

पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में अमिता बागरी ने स्वयं बताया है कि आरोपी ने सशर्त उन्हें होटल बुलाया और अनैतिक संबंध बनाने की मांग भी रखी। भाजपा नेत्री स्वयं यह स्वीकारा कि आरोपी उनके आडियो वायरल करने की धमकी लंबे समय से दे रहा था।

पड़ताल……

हमारी टीम ने इस मामले पड़ताल की और दर्ज कराये प्रकरण से कुछ अलग जानकारी निकलकर आई, अमिता बागरी पन्ना भाजपा जिला मंत्री है वह 2023 के चुनाव में गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रही है, जिसे पाने के लिए वह सभी उच्च स्तर पर सम्पर्क स्थापित कर रही थी, अमिता बागरी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर से लेकर सिंधिया तक वह पहुंच बना रही थी, ग्वालियर के डबरा निवासी कृष्णा गुर्जर से सम्पर्क हुआ।

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता कृष्ण गुर्जर को 10 लाख की रकम वह दे चुकी थी,इस बीच अमिता की राजनैतिक नजदीकी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बढी, भाजपा अध्यक्ष लगातार उनके आयोजनों में शामिल होने लगे साथ ही जिला प्रशासन को अमिता बागरी का सहयोग करने के निर्देश हुए, बागरी इसी रास्ते से टिकट की उम्मीद जागी ।

पन्ना के सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता कृष्णा सिंह गर्जर पचौरा को दी गई रकम की मांग की गई, जब वह वापिस मिलने की उम्मीद नही दिखती देख और 25 लाख की रकम देने के लिए पन्ना में बुलाया गया और उस पर ठगी का मामला दर्ज कराया गया।

पन्ना जिला भाजपा के सूत्र बताते है कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं थी तब पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सदानंद गौतम और एक मंत्री ने एफआईआर दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई।

न्यूज सोर्स-पवन देवलिया भोपाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811