Let’s travel together.

स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता और उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

0 108

मंत्री बोले खिलाड़ी अनुशासन व खेल भावना का करें पालन

शिवलाल यादव

रायसेन।ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और ग्रामीण प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल के प्रदर्शन के लिए अवसर उपलब्ध कराने स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय बीजेपी  विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के निर्देशानुसार सॉची विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका द्वितीय चरण एवं फायनल मैच खेल स्टेडियम रायसेन में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा फायनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता तथा उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।मैच सांची और खेल स्टेडियम में कराए गए।जिला खेल अधिकारी फुटबाल के मास्टर कोच वीएस बुंदेला ने बताया कि  इस कबड्डी प्रतियोगिता में सॉची विधानसभा क्षेत्र की कुल 42  टीमों ने भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने फायनल मैच खेल रही टीमों के खिलाड़ियों से मैच प्रारंभ होने के पूर्व परिचय प्राप्त किया।साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विधायक कप प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों तथा खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं।जरूरत है तो बस उन्हें निखारने और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए अवसर प्रदान करने की। इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल के प्रदर्शन हेतु अवसर उपलब्ध होते हैं। साथ ही ग्रामीण खेलों के प्रति प्रोत्साहित भी होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन आता है। खेलों में जिस प्रकार खिलाड़ी खेल नियमों और अनुशासन का पालन करते हैं। ऐसे ही हर व्यक्ति को अपने जीवन में अनुशासित रहना चाहिए। कार्यक्रम में कलेक्टर  अरविंद कुमार दुबे खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में फायनल मैच शासकीय उ.मा. विद्यालय गैरतगंज और ग्राम सूखा करार की टीमों के बीच खेला गया जिसमें सुखाकरार की टीम ने विजय हासिल की। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सुखाकरार और बीदपुरा के बीच फाइनल मैच खेला गया ।जिसमें वीदपुरा की टीम ने  विजय हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा  विधायक कप प्रतियोगिता के तहत बालक और बालिका वर्ग में प्रत्येक विजेता टीम को 11 हजार रू का पुरस्कार तथा उप विजेता को 5 हजार रू का पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय उप विजेता को तीन हजार रू का पुरस्कार प्रदान किया गया।इस मौके पर एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने कबड्डी के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी, जगदीश अहिरवार वीर सिंह पटेल राकेश तोमर रघुवीर सिंह मीणा,दातार सिंह मीणा, भगवान दास लोहट एडवोकेट, बबलू ठाकुर अशोक राठौर सुनील शर्मा राकेश शर्मा मनोज यादवआदि उपस्थित हुए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811